छतरपुर। जिले के बमीठा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते बाढ़ स्थिति बनी हुई है. कई लोगों के घरों में पानी घुस जाने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस तरह की स्थिति के बाद भी सरपंच और स्थानीय प्रशासन अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं.
बमीठा में पानी भरे होने की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना दुर्लभ हो गया है. जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी नेता अरुण उपाध्याय ने बताया कि बमीठा व्यापारिक हब है. जिलेभर में यहां लोग व्यापार के लिए आते हैं. इसलिए प्रशासन को गंभीरता दिखाते हुए यहां तत्काल मदद पहुंचानी चाहिए.
बीजेपी नेता ने कहा कि प्रशासन को गंभीरता दिखाते हुए लोगों के घरों में जाकर उनकी समस्याओं को निदान करना चाहिए. उन्होंने प्रशासन के उपर निशाना साधते हुए कहा की प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते कार्रवाई करनी चाहिए जो इस तरह की लापरवाही बरतते है.