ETV Bharat / state

पांच बेटियों को लेकर पिता पहुंचा एसपी ऑफिस, दबंगों के कब्जे से जमीन छोड़ने को लेकर की शिकायत

छतरपुर जिले के सटई में रहने वाले धन्नु रैकवार अपनी पांच बेटियों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचक एसपी से दबंगों के कब्जे से जमीन को मुक्त कराने के लिए आवेदन दिया है. इस दौरान कहा है कि अगर उनकी जमीन को कब्जे से मुक्त नहीं कराया जाता है तो उनका परिवार कोई भी कदम उठा सकता है और उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 5:20 PM IST

chhatarpur
छतरपुर एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचा पिता

छतरपुर। जिले के सटई थाना क्षेत्र में रहने वाला एक बुजुर्ग अपनी पांच बेटियों को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया. एसपी ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग और उसकी बेटियों का आरोप है कि गांव में ही रहने वाले कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया, लेकिन स्थानीय पुलिस एवं थाना प्रभारी मामले में किसी भी प्रकार की कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर उनकी जमीन को कब्जे से मुक्त नहीं कराया जाता है तो उनका परिवार कोई भी कदम उठा सकता है और उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.

पीड़ित धन्नु रैकवार का आरोप है कि उसकी जमीन पर गांव में ही रहने वाले कुछ दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है. धनु रैकवार का कहना है कि उसकी पांच बेटियां हैं और उसी जमीन से उसके परिवार का भरण पोषण होता है, लेकिन अब उस जमीन पर दबंगों का कब्जा है जिसकी वजह से उसके परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है. पीड़ित परिवार पिछले कई महीनों से लगातार पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी कोई मदद नहीं की है.

धन्नू रैकवार की बेटी किरण का कहना है कि उनकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. इसलिए वह एसपी ऑफिस आए हैं, और अगर पुलिस उनकी कोई मदद नहीं करती है तो उनके साथ होने वाली किसी भी घटना के लिए पुलिस जिम्मेदार होगी. किरण ने बताया कि उसकी चार बहने हैं जिनमें से तीन बहन शादी के लायक हो गई हैं, उसी जमीन से परिवार का भरण पोषण होता था लेकिन अब उस पर ही दबंगों का कब्जा है.

पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार का कहना है कि सटई थाना प्रभारी की छत्रछाया में शहर के दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. और इसीलिए पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही है. पीड़ित का कहना है कि संबंधित मामले में पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों से बात करने की कोशिश भी की. लेकिन किसी ने भी कैमरे के सामने आकर मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया है.

छतरपुर। जिले के सटई थाना क्षेत्र में रहने वाला एक बुजुर्ग अपनी पांच बेटियों को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया. एसपी ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग और उसकी बेटियों का आरोप है कि गांव में ही रहने वाले कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया, लेकिन स्थानीय पुलिस एवं थाना प्रभारी मामले में किसी भी प्रकार की कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर उनकी जमीन को कब्जे से मुक्त नहीं कराया जाता है तो उनका परिवार कोई भी कदम उठा सकता है और उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.

पीड़ित धन्नु रैकवार का आरोप है कि उसकी जमीन पर गांव में ही रहने वाले कुछ दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है. धनु रैकवार का कहना है कि उसकी पांच बेटियां हैं और उसी जमीन से उसके परिवार का भरण पोषण होता है, लेकिन अब उस जमीन पर दबंगों का कब्जा है जिसकी वजह से उसके परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है. पीड़ित परिवार पिछले कई महीनों से लगातार पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी कोई मदद नहीं की है.

धन्नू रैकवार की बेटी किरण का कहना है कि उनकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. इसलिए वह एसपी ऑफिस आए हैं, और अगर पुलिस उनकी कोई मदद नहीं करती है तो उनके साथ होने वाली किसी भी घटना के लिए पुलिस जिम्मेदार होगी. किरण ने बताया कि उसकी चार बहने हैं जिनमें से तीन बहन शादी के लायक हो गई हैं, उसी जमीन से परिवार का भरण पोषण होता था लेकिन अब उस पर ही दबंगों का कब्जा है.

पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार का कहना है कि सटई थाना प्रभारी की छत्रछाया में शहर के दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. और इसीलिए पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही है. पीड़ित का कहना है कि संबंधित मामले में पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों से बात करने की कोशिश भी की. लेकिन किसी ने भी कैमरे के सामने आकर मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.