छतरपुर। जिले में गेहूं खरीदी का काम चल रहा है. वहीं गढ़ीमलहरा के मां अम्बे वेयर हाउस पर महाराजपुर सोसाइटी ने खरीद केंद्र बनाया है. इस पर किसानों ने हंगामा कर दिया, दरअसल किसानों का आरोप था, कि नवनियुक्त सर्वेयर के द्वारा किसानों से पैसे की मांग की जा रही है. पैसे की मांग पूरी न करने पर सर्वेयर ने अधिकतर किसानों का गेहूं रद्द कर दिया. इससे गुस्साएं किसानों ने खरीद केंद्र पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया.
- मौके पर पहुंचे अधिकारी, शांत कराया मामला
वहीं हंगामा बढ़ता देख मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे, उन्होंने किसानों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया, नियमों के अनुरूप तुलाई करने के निर्देश दिए. साथ ही केंद्र पर जिस खराब गेहूं की तुलाई हो चुकी थी उस पर रोक लगा दी गई.
कृषि उपज मंडी में ताला लागा देख किसानों ने किया चक्का जाम, आश्वासन ने बाद खुला जाम
राजस्व विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रसाद अहिरवार ने खरीद केंद्र प्रभारी को फटकार लगाते हुए, दोबारा तुलाई कराने के निर्देश दिए, वहीं मामले में सर्वेयर उमेश साहू का कहना है कि गेहूं खरीदी का कार्य नियमों के मुताबिक ही किया जा रहा है.