ETV Bharat / state

छतरपुर: खाद नहीं मिलने से किसानों ने किया हंगामा

छतरपुर जिले में खाद नहीं मिलने से परेशान होकर किसानों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि, उन्हें वेयरहाउस के बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन फिर भी खाद नहीं मिल पा रही है.

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 10:43 AM IST

Farmers created ruckus
किसानों ने किया हंगामा

छतरपुर। खाद नहीं मिलने की वजह से जिले के किसानों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत वेयरहाउस के पास जमकर हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि, उन्हें खाद नहीं दिया जा रहा है.

पिछले कई दिनों से किसान लगातार वेयरहाउस के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें रोज खाद कल मिलेगी, यह कहकर भगा दिया जाता है. लिहाजा किसानों ने वेयरहाउस में जमकर हंगामा कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में सिविल लाइन थाना पुलिस और एसडीएम प्रियांशी भंवर मौके पर पहुंचीं.

क्या था मामला ?

दरअसल किसानों का आरोप है कि, वह पिछले 3 दिनों से लगातार सरकारी वेयरहाउस में खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन यहां के एक कर्मचारी और अधिकारी उन्हें यह कहकर भगा देते हैं कि, अभी वेयरहाउस में खाद उपलब्ध नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि, अगर खाद सरकारी गोदामों और वेयरहाउस में नहीं है, तो व्यापारियों के पास कहां से आ रही है.

किसानों का कहना है कि, इस समय सबसे अधिक खाद की आवश्यकता है. अगर खेतों में खाद नहीं डाला गया, तो फसल पूरी तरह से तबाह हो जाएगी.

खाद ब्लैक में बेचने का आरोप

किसानों ने सरकारी वेयरहाउस और काम करने वाले कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किसानों का कहना है कि, वेयरहाउस से खाद ब्लैक में बेची जा रही है. जब किसान वेयरहाउस पहुंचता है, तो उसे यह कहकर भगा दिया जाता है कि वहां पर खाद उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसी दौरान अगर कोई दलाल वहां पहुंचता है, तो उसे खाद दे दी जाती है.

क्या बोले अधिकारी ?

मामले में एसडीएम प्रियांशी भंवर का कहना है कि, किसानों के हंगामे और जाम लगाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया गया.

छतरपुर। खाद नहीं मिलने की वजह से जिले के किसानों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत वेयरहाउस के पास जमकर हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि, उन्हें खाद नहीं दिया जा रहा है.

पिछले कई दिनों से किसान लगातार वेयरहाउस के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें रोज खाद कल मिलेगी, यह कहकर भगा दिया जाता है. लिहाजा किसानों ने वेयरहाउस में जमकर हंगामा कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में सिविल लाइन थाना पुलिस और एसडीएम प्रियांशी भंवर मौके पर पहुंचीं.

क्या था मामला ?

दरअसल किसानों का आरोप है कि, वह पिछले 3 दिनों से लगातार सरकारी वेयरहाउस में खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन यहां के एक कर्मचारी और अधिकारी उन्हें यह कहकर भगा देते हैं कि, अभी वेयरहाउस में खाद उपलब्ध नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि, अगर खाद सरकारी गोदामों और वेयरहाउस में नहीं है, तो व्यापारियों के पास कहां से आ रही है.

किसानों का कहना है कि, इस समय सबसे अधिक खाद की आवश्यकता है. अगर खेतों में खाद नहीं डाला गया, तो फसल पूरी तरह से तबाह हो जाएगी.

खाद ब्लैक में बेचने का आरोप

किसानों ने सरकारी वेयरहाउस और काम करने वाले कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किसानों का कहना है कि, वेयरहाउस से खाद ब्लैक में बेची जा रही है. जब किसान वेयरहाउस पहुंचता है, तो उसे यह कहकर भगा दिया जाता है कि वहां पर खाद उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसी दौरान अगर कोई दलाल वहां पहुंचता है, तो उसे खाद दे दी जाती है.

क्या बोले अधिकारी ?

मामले में एसडीएम प्रियांशी भंवर का कहना है कि, किसानों के हंगामे और जाम लगाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.