ETV Bharat / state

कोहरे से किसान हो रहा परेशान, झेलना पड़ सकता है नुकसान

छतरपुर में लगातार कोहरा पड़ने से किसानों की परेशानी बढ़ रही है. क्योकिं ठंडी बढ़ने से फसल सुखने लगी है. जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 2:30 AM IST

Farmer is worried due to fog in Chhatarpur
कोहरे से किसान परेशान

छतरपुर। जिले में लगातार कोहरा और ठंड होने की वजह से किसान परेशान है. किसानों की चने और मटर की फसल को कोहरे की वजह से नुकसान हो रहा है. चने की फसल अधिक कोहरा और ठंडी पड़ने की वजह से सूखने लगी है. लगभग 20% फसल आने वाले समय में खराब हो जाएगी और अगर ऐसी ही ठंडी बढ़ती रही तो मटर और चने की फसल में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

कोहरे से किसान परेशान

हालांकि गेहूं की फसल को ठंड और कोहरे से कोई नुकसान नहीं है. किसानों का कहना है कि अनाज की फसल को ठंडी में कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन चने और मटर की फसल में कोहरे का गहरा असर पड़ता है. फसलें सुखने लगती हैं और फसलों की बढ़ने की क्षमता भी कम हो जाती है.

पठापुर गांव में रहने वाले एक किसान का कहना है कि उनकी चने और मटर की फसल को कोहरे की वजह से 20% का नुकसान हुआ है. अगर आगे भी इसी तरह के हालात रहे तो फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. अगर दो-तीन दिन में धूप नहीं निकलती है तो फसलों को नुकसान होना तय है.

छतरपुर। जिले में लगातार कोहरा और ठंड होने की वजह से किसान परेशान है. किसानों की चने और मटर की फसल को कोहरे की वजह से नुकसान हो रहा है. चने की फसल अधिक कोहरा और ठंडी पड़ने की वजह से सूखने लगी है. लगभग 20% फसल आने वाले समय में खराब हो जाएगी और अगर ऐसी ही ठंडी बढ़ती रही तो मटर और चने की फसल में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

कोहरे से किसान परेशान

हालांकि गेहूं की फसल को ठंड और कोहरे से कोई नुकसान नहीं है. किसानों का कहना है कि अनाज की फसल को ठंडी में कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन चने और मटर की फसल में कोहरे का गहरा असर पड़ता है. फसलें सुखने लगती हैं और फसलों की बढ़ने की क्षमता भी कम हो जाती है.

पठापुर गांव में रहने वाले एक किसान का कहना है कि उनकी चने और मटर की फसल को कोहरे की वजह से 20% का नुकसान हुआ है. अगर आगे भी इसी तरह के हालात रहे तो फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. अगर दो-तीन दिन में धूप नहीं निकलती है तो फसलों को नुकसान होना तय है.

Intro:छतरपुर जिले में लगातार कोहरा एवं ठंडी होने की वजह से किसान परेशान है किसानों की मानें तो चने एवं मटर की फसल को कोहरे की वजह से नुकसान हो रहा है चने की फसल अधिक कोहरा एवं ठंडी पड़ने की वजह से सूखने लगी है लगभग 20% फसल आने वाले समय में खराब हो जाएगी और अगर ऐसी ही ठंडी बढ़ती रही तो मटर एवं चने की फसल मैं खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है!


Body:छतरपुर जिले में कोहरे के कारण किसान चिंतित है लगातार तीन दिनों से जिले में भीषण ठंडी एवं कोहरे का कहर है किसानों का कहना है कि अगर इसी तरह से कोहरा आने वाले समय में यह तो चने एवं मटर की फसल को नुकसान उठाना पड़ सकता है अधिक सर्दी की वजह से फसलें सूखने लगे हैं 3 दिन से छतरपुर जिले में ठीक से धूप नहीं निकली है यही वजह है कि जन एवं मटर की फसल को ठंडी की वजह से तुषार लगने लगी है!

हालांकि गेहूं की फसल को ठंडी एवं कोहरे से कोई नुकसान नहीं है किसानों का कहना है कि अनाज की फसल को ठंडी में कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन चने एवं मटर की फसल में कोहरे का गहरा असर पड़ता है फसने सुखी लगती हैं और फसलों की बढ़ने की क्षमता भी कम हो जाती है!

पठा पुर गांव में रहने वाले एक किसान का कहना है कि उनकी चने एवं मटर की फसल को इस कोहरे की वजह से 20% का नुकसान हुआ है अगर आगे भी इसी तरह के हालात रहे तो फसलों को काफी नुकसान हो सकता है अगर दो-तीन दिन में धूप नहीं निकलती है तो फसलों को नुकसान होना तय है!

बाइट_कमल किशोर किसान

गांव में ही रहने वाले अरविंद अहिरवार का कहना है कि उन्होंने भी चने मटर एवं अनाज की फसल हुई है फिलहाल अनाज को कोई नुकसान नहीं है लेकिन मटर एवं चने की फसल को यह ठंडी प्रभावित कर रही है जिससे कुछ नुकसान हो सकता है!

बाइट_अरविन्द्र किसान




Conclusion:कोहरे ने एक बार फिर से किसानों की चिंता बढ़ा दी है अगर कुछ दिनों में मौसम साफ नहीं होता है तो शनि एवं मटर की फसल को नुकसान हो सकता है यही वजह है कि किसान एक बार फिर चिंतित हैं!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.