छतरपुर। खजुराहों हवाई अड्डा के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी दो दिन से भूख हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि देश भर में हो रहे हवाई अड्डों के निजीकरण से पुराने कर्मचारी बेरोजगार हो रहे हैं. ऐसे में बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथों विकासशील हवाई अड्डों को सौंप कर सरकार गलत काम कर रही हैं, जबकी अर्द्धविकसित हवाई अड्डों को उद्योगपति लेने से कतरा रहे हैं.
वहीं भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार उनकी बात को नहीं सुनेगी, तो कौन सुनेगा. ऐसे में अगर वो बेरोजगार हो गये तो कहा जायेंगे. कर्मचारियों को डर है कि हवाई अड्डों के निजीकरण से उनकी नौकरी चली गई, तो उनकी जिंदगी कैसे चलेगी.