ETV Bharat / state

देश भर में हवाई अड्डों के निजीकरण के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी

देशभर के हवाई अड्डों के निजीकरण के खिलाफ खजराहो हवाए अड्डे के कर्मचारी दो दिन से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:40 AM IST

भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी

छतरपुर। खजुराहों हवाई अड्डा के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी दो दिन से भूख हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि देश भर में हो रहे हवाई अड्डों के निजीकरण से पुराने कर्मचारी बेरोजगार हो रहे हैं. ऐसे में बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथों विकासशील हवाई अड्डों को सौंप कर सरकार गलत काम कर रही हैं, जबकी अर्द्धविकसित हवाई अड्डों को उद्योगपति लेने से कतरा रहे हैं.

भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी

वहीं भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार उनकी बात को नहीं सुनेगी, तो कौन सुनेगा. ऐसे में अगर वो बेरोजगार हो गये तो कहा जायेंगे. कर्मचारियों को डर है कि हवाई अड्डों के निजीकरण से उनकी नौकरी चली गई, तो उनकी जिंदगी कैसे चलेगी.

छतरपुर। खजुराहों हवाई अड्डा के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी दो दिन से भूख हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि देश भर में हो रहे हवाई अड्डों के निजीकरण से पुराने कर्मचारी बेरोजगार हो रहे हैं. ऐसे में बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथों विकासशील हवाई अड्डों को सौंप कर सरकार गलत काम कर रही हैं, जबकी अर्द्धविकसित हवाई अड्डों को उद्योगपति लेने से कतरा रहे हैं.

भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी

वहीं भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार उनकी बात को नहीं सुनेगी, तो कौन सुनेगा. ऐसे में अगर वो बेरोजगार हो गये तो कहा जायेंगे. कर्मचारियों को डर है कि हवाई अड्डों के निजीकरण से उनकी नौकरी चली गई, तो उनकी जिंदगी कैसे चलेगी.

Intro:विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में खजुराहों हवाई अड्डा में कर्मचारी भुख हड़ताल पर बैठ है,
यह हड़ताल 25 सितंबर से 27 सितंबर 2019 तक कर्मचारियों ने एक जुट हो कर भूख हड़ताल अपनी व्यथा केंद्र सरकार तक पहुचाने की कोशिश की हैं। देश भर में हो रहे हवाई अड्डो का निजिकरण से पुराने कर्मचारी वेरोजगार हो रहे है। प्रदर्शन कारियो ने बताया बड़े बड़े उधोगपति के हाथों विकासशील हवाई अड्डो को सौप कर सरकार गलत काम कर रही हैं । जबकी अर्द्धविकसित हवाई अड्डो को उद्योगपति लेने से कतरा रहे है ।Body:निजीकरण के ख़िलाफ़ क्रमिक भूख हड़ताल जारी,

अव इनकी कौंन सुनेगा सरकार,नोकरी और व्यवसाय का गहराता संकट,निजीकरण से परेशान कर्मचारी,आंखों मे अच्छे दिन की आश और फिशलती हाथों से नोकरी

विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में खजुराहों हवाई अड्डा में कर्मचारी भुख हड़ताल पर बैठ है,
यह हड़ताल 25 सितंबर से 27 सितंबर 2019 तक कर्मचारियों ने एक जुट हो कर भूख हड़ताल अपनी व्यथा केंद्र सरकार तक पहुचाने की कोशिश की हैं। देश भर में हो रहे हवाई अड्डो का निजिकरण से पुराने कर्मचारी वेरोजगार हो रहे है। प्रदर्शन कारियो ने बताया बड़े बड़े उधोगपति के हाथों विकासशील हवाई अड्डो को सौप कर सरकार गलत काम कर रही हैं । जबकी अर्द्धविकसित हवाई अड्डो को उद्योगपति लेने से कतरा रहे है ।

प्रदर्शन कारियो में उपस्थित कर्मचारी रहे मौजूद सिपाही सिहं बरिष्ठ अधीक्षक (अग्नि) एएईयू के शाखा सचिव, पुर्षोत्तम दास सहायक प़बंधक( अग्नि) और अशोक कुमार यादव, आर के यादव, संजय कुमार सिंह, राम अवतार यादव, सतपाल गधे वाली, जोगिन्दर, आर के गुप्ता, कमल कुमार खजुराहो हवाई अड्डा पर निजीकरण के विरोध में क़मिक भूख हड़ताल किया जा रहा है

वाईट :- पुरूषोत्तम दास ।

वाईट :- सिपाही सिंह।।Conclusion:अव इनकी कौंन सुनेगा सरकार,नोकरी और व्यवसाय का गहराता संकट,निजीकरण से परेशान कर्मचारी,आंखों मे अच्छे दिन की आश और फिशलती हाथों से नोकरी

विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में खजुराहों हवाई अड्डा में कर्मचारी भुख हड़ताल पर बैठे है,
Last Updated : Sep 28, 2019, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.