ETV Bharat / state

सरसों के खेत में पॉलीथीन में लिपटा मिला भ्रूण

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:35 AM IST

छतरपुर में एक सरसों के खेत में करीब पांच माह का भ्रूण मिला है. भ्रूण मिलने की सूचना पर भगवां पुलिस थाना प्रभारी प्रमोद कुमार रोहित और घुवारा उपथाना प्रभारी वीरेंद्र परस्ते मौके पर पहुंचकर जांच की.

Embryo found wrapped in polyethylene
पॉलीथीन में लिपटा मिला भ्रूण

छतरपुर। जिले के नगर घुवारा के मख्वां तालाब के पीछे झिरियाखेरा हार में सरसों के खेत में करीब पांच माह का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. भ्रूण मिलने की सूचना पर भगवां पुलिस थाना प्रभारी प्रमोद कुमार रोहित और घुवारा उपथाना प्रभारी वीरेंद्र परस्ते मौके पर पहुंचे. जिसके बाद नगर परिषद सफाई कर्मचारियों को बुलाकर भ्रूण को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने इस मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है.

पॉलीथीन में लिपटा मिला भ्रूण

खेत मालिक निर्मल अहिरवार अपने खेत में खड़ी फसल को गुरुवार की शाम करीबन 4 बजे देखने पहुंचा था. इस दौरान उसने देखा कि सरसों के खेत किनारे में एक सफेद कलर की पॉलिथीन और साड़ी के पल्लू में कुछ लिपटा हुआ डला है. लेकिन जब नजदीक जाकर देखा तो भ्रूण पड़ा था. जिसके बाद किसाने इस की जानकारी पुलिस को दी.

छतरपुर। जिले के नगर घुवारा के मख्वां तालाब के पीछे झिरियाखेरा हार में सरसों के खेत में करीब पांच माह का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. भ्रूण मिलने की सूचना पर भगवां पुलिस थाना प्रभारी प्रमोद कुमार रोहित और घुवारा उपथाना प्रभारी वीरेंद्र परस्ते मौके पर पहुंचे. जिसके बाद नगर परिषद सफाई कर्मचारियों को बुलाकर भ्रूण को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने इस मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है.

पॉलीथीन में लिपटा मिला भ्रूण

खेत मालिक निर्मल अहिरवार अपने खेत में खड़ी फसल को गुरुवार की शाम करीबन 4 बजे देखने पहुंचा था. इस दौरान उसने देखा कि सरसों के खेत किनारे में एक सफेद कलर की पॉलिथीन और साड़ी के पल्लू में कुछ लिपटा हुआ डला है. लेकिन जब नजदीक जाकर देखा तो भ्रूण पड़ा था. जिसके बाद किसाने इस की जानकारी पुलिस को दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.