छतरपुर। कोरोना वायरस के चलते छतरपुर जिले में घरों के बाहर ताला लगाने का अभियान शुरू हो गया है. एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े के निर्देश पर खजुराहो ओर राजनगर स्थित क्वॉरेंटाइन हुए लोगों के घरों के बाहर पुलिस और प्रशासन की टीम ने ताला लगा दिया है. होम क्वॉरेंटाइन पर लगभग 55 लोग हैं. इस मौके पर नगर पालिका सीएमओ व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा.
एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े ने कहा कि होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. लोगों के नामों की सूची बन रही है. राजनगर और खजुराहो क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.