छतरपुर। पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने रहवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कुछ इलाकों में तो ऐसे हालात हो गये हैं कि मकानों में पानी घुस गया है. जिससे जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
जिले का संकट मोचन तालाब से लगे क्षेत्र में बने लगभग 50 से 60 मकानों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. कुछ मकान ज्यादा बारिश होने की वजह से लगभग डूब गये हैं तो कुछ मकानों के अंदर पानी घुस गया है. जिस वजह से मकानों में रहने वाले लोगों के लिये मुसीबत बढ़ गई है. इस कारण लोग कई दिनों से अपने रोजमर्रा के काम पानी में करने को मजबूर हैं.
रहवासी अब्दुल गफ्फार का कहना है कि कई बार स्थानीय प्रशासन से इस बात की गुहार लगा चुके हैं कि या तो तालाब का सीमांकन कराया जाये या फिर इसके चारों ओर एक बाउंड्री बना दी जाए. जिससे तालाब का पानी लोगों के घरों में ना आ सके. लेकिन अब तक प्रशसान का ध्यान इस ओर नहीं गया है.
मामले में ADM प्रेम सिंह चौहान ने कहा कि अगर पानी के चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो जल्द ही उस एरिया में जाकर मुआयना कर लोगों को यथासंभव मदद दी जाएगी.