छतरपुर। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में शुक्रवार को ग्राम पंचायत कैथोकर निवासी प्रभा रैकवार को प्रसव पीड़ा होने से वह अपने परिजनों के साथ सुबह 9 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंची, जहां अस्पताल में मौजूद स्टाफ नर्स और डॉ जगदीश अहिरवार ने महिला का इलाज करना शुरू किया. नवजात की हालात नाजुक बनीं हुई थी, लेकिन अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर की लगातार कोशिशों ने शिशु को बचाने में कामयाबी हासिल की, जिससे शिशु को एक नया जीवन मिला सका.
इस मामले में डॉक्टर का कहना है की ऐसे मामले में शिशु को संक्रमण की बहुत अधिक संभावनाएं होती हैं और साथ ही कोरोना महामारी के चलते इस समय इलाज करने में काफी मुश्किलें होती हैॆ, लेकिन इसके बाद भी जच्चा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.