छतरपुर। जिले के बिजावर में सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा जनपद स्तरीय दो दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 300 अधिक दिव्यांगों का परिक्षण किया गया. इन सभी दिव्यांगों को कुछ दिनों बाद सहायता उपकरण दिए जाएंगे. वहीं जनपद क्षेत्र में कुल 1143 दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं.
दो दिवसीय दिव्यांग शिविर में विभिन्न ग्रामों से पहुंचे दिव्यांगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एलिम्को संस्था के माध्यम से जबलपुर के डॉक्टरों द्वारा शिविर में दिव्यांगों का परिक्षण किया गया. सीईओ जनपद ने बताया कि इस शिविर के आयोजन कराने में क्षेत्रीय विधायक राजेश बब्लू शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही.