छतरपुर। छतरपुर जिले में एक शख्स ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए खुद को गोली मार ली और थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी, जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए खुद को पीड़ित बता रहे शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ये मामला नौगांव थाना के गर्रौली चौकी क्षेत्र के चन्द्रपुरा गांव का है, जहां 26 अप्रैल 2020 की रात को गोली चलाने की घटना सामने आई थी.
चौकी प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने बताया कि, रविवार की रात चन्द्रपुरा गांव में आनन्द राजा पर गोली चलाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. घायल शख्स से पूछताछ करने पर उसने पवन राजपूत, फुस्सन सेन, राजकुमार राजपूत और ओमप्रकाश सेन पर गाली- गलौज करने और कट्टे से गोली मारने का आरोप लगाया. घटना के बाद पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की, जिसमें मामला झूठा निकला.
जांच में पाया गया कि, फरियादी आनन्द का शराब के नशे में गांव के लोगों से विवाद हो गया था. इसी दौरान कट्टा चल गया, जिससे वो घायल हो गया. घायल होने के बाद युवक ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई, मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.