ETV Bharat / state

मृतकों को बना दिया कर्जदार, घोटाले की भेंट चढ़ रही किसान ऋण माफी योजना - मृत

ऋण माफी योजना की ओर बड़ी चुक सामने आई है, बिजावर नगर परिषद अंतर्गत मृत किसानों को कर्जदार बना दिया गया है.

मृत को बनाया कर्जदार
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 3:34 PM IST

छतरपुर| कांग्रेस ने सत्ता में कदम रखते ही मध्यप्रदेश के कर्जदार किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ दिया, लेकिन इस योजना के तहत हजारों ऐसे किसानों को कर्जदार बना दिया गया है, जिन्होंने कर्ज चुका दिया है या कर्ज लिये ही नहीं थे. ताजा मामला बिजावर नगर परिषद के एक गांव का है, जहां कुछ मृत किसानों को कर्जदार बना दिया गया है.

दरअसल, इस पूरे मामले में कुछ किसान नेताओं का कहना है कि ये एक बड़ा घोटाला हो सकता है, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ये महज एक चूक है. बिजावर नगर परिषद अंतर्गत मृत किसान के पुत्र दस्सू साहू ने बताया कि उसके पिता की मौत साल 2009 में हो गई थी, तब तक उन पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं था.

debt waiver
मृत को बनाया कर्जदार
undefined

उन्होंने बताया कि जो भी कर्ज था, उसको चुकता करने की रसीदें भी उनके पास मौजूद हैं, लेकिन अचानक 9 साल बाद उन्हें फिर कर्जदार बना दिया गया. जिस समिति में इस प्रकार की गड़बड़ी सामने आई है, उसका नाम सेवा सहकारी समिति खैरा कला है.

उसी गांव की एक अन्य किसान पंखुआ रजक का कहना है कि उनके पिता की मौत को लगभग 8 वर्ष हो गए हैं. उनके पिता के नाम पर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज नहीं था, जो 84 हजार रुपये कर्ज लिया था, वह चुका दिया गया है. इसके बावजूद उनके पिता को कर्जदार बना दिया गया है. जहां एक ओर समिति प्रबंधक इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं, वही दूसरी तरफ बिजावर एसडीएम का कहना है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

छतरपुर| कांग्रेस ने सत्ता में कदम रखते ही मध्यप्रदेश के कर्जदार किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ दिया, लेकिन इस योजना के तहत हजारों ऐसे किसानों को कर्जदार बना दिया गया है, जिन्होंने कर्ज चुका दिया है या कर्ज लिये ही नहीं थे. ताजा मामला बिजावर नगर परिषद के एक गांव का है, जहां कुछ मृत किसानों को कर्जदार बना दिया गया है.

दरअसल, इस पूरे मामले में कुछ किसान नेताओं का कहना है कि ये एक बड़ा घोटाला हो सकता है, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ये महज एक चूक है. बिजावर नगर परिषद अंतर्गत मृत किसान के पुत्र दस्सू साहू ने बताया कि उसके पिता की मौत साल 2009 में हो गई थी, तब तक उन पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं था.

debt waiver
मृत को बनाया कर्जदार
undefined

उन्होंने बताया कि जो भी कर्ज था, उसको चुकता करने की रसीदें भी उनके पास मौजूद हैं, लेकिन अचानक 9 साल बाद उन्हें फिर कर्जदार बना दिया गया. जिस समिति में इस प्रकार की गड़बड़ी सामने आई है, उसका नाम सेवा सहकारी समिति खैरा कला है.

उसी गांव की एक अन्य किसान पंखुआ रजक का कहना है कि उनके पिता की मौत को लगभग 8 वर्ष हो गए हैं. उनके पिता के नाम पर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज नहीं था, जो 84 हजार रुपये कर्ज लिया था, वह चुका दिया गया है. इसके बावजूद उनके पिता को कर्जदार बना दिया गया है. जहां एक ओर समिति प्रबंधक इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं, वही दूसरी तरफ बिजावर एसडीएम का कहना है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एमपी_छतरपुर
स्टोरी स्लग_सालों पहले मर चुके किसानों को कर दिया कर्जदार!!
रिपोर्ट_जयप्रकाश
डेट_03/02/2019
छतरपुर| सरकार द्वारा ऋण माफी की बात कहते ही मध्य प्रदेश सहित पूरे बुंदेलखंड में हजारों किसानों को कर्जदार बना दिया गया ज्यादातर उनमें से वह किसान है जिन्होंने या तो अपना कर चुका दिया है या कभी कर्ज लिया ही नहीं था ऐसे में इस पूरे मामले में कुछ किसान नेताओं और आम किसानों का कहना है कि यह एक बड़ा घोटाला हो सकता है तो वही प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह महज एक चूक है||

ताजा मामला बिजावर नगर परिषद के एक गांव का है जहां कुछ मृत किसानों को कर्ज दार कर दिया गया है मृतक किसान के पुत्र दस्सू साहू का कहना है कि उसके पिता की मौत वर्ष 2009 में हो गई थी तब तक उन पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं था और जो भी कर्ज था उसकी चुकती की रसीदें उनके पास मौजूद है! लेकिन अब अचानक 9 वर्ष बाद जबकि उनकी मौत हो गई है उन्हें एक बार फिर से कर्जदार बना दिया गया है जो कि हमारे लिए बेहद हैरानी की बात है! जिस समिति में इस प्रकार की गड़बड़ी सामने आई है उसका नाम सेवा सहकारी समिति खैरा कला बताया जा रहा है उसी गांव की एक अन्य किसान पंखुआ रजक का कहना है कि उनके पिता की मौत को लगभग 8 वर्ष हो गए हैं और पिताजी के नाम पर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज नहीं था हमने जो ₹84000 का कर्ज लिया था वह चुका दिया गया है लेकिन इतने सालों बाद फिर पिताजी को कर्जदार कर दिया गया हैI जब संबंध में हमने समिति प्रबंधक से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मामले में कुछ भी कहने से साफ निकाल कर दिया हालांकि अभी तो ने मामले की शिकायत बिजावर एसडीएम कार्यालय में की है और उनका कहना है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए!!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.