छतरपुर। बिजावर में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष और आरईसी फाउंडेशन के सहयोग से कोरोना वायरस को लेकर जागरूता अभियान चलाया जा रहा. जिसमें हमसखी ग्रामीणों को जागरूक करने का काम कर रही हैं. हमसखी की सुरक्षा के लिए यूएनएफपीए और आरईसी फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से संस्था द्वारा सुरक्षा किट तैयार की गई है. जिसमें सैनेटाइजर, मास्क, ग्लब्स और साबुन रखा गया है. जहां ईसानगर ब्लॉक के बरखुवा ग्राम में संस्था की सचिव प्रभा वेद 3 ग्राम की हमसखी को किट वितरण किया.
![Corona Safety kit given to Hamsakhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8075517_284_8075517_1595070044859.png)
जिले के तीन विकासखंड ईसानगर, राजनगर और नौगांव में दर्शना महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित समृद्धि परियोजना के अंतर्गत कोरना संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विकासखंडों के 185 ग्राम में 555 हमसखी जागरूकता अभियान के लिए कार्य कर रही हैं. जागरूकता अभियान में हम सखी द्वारा किशोरियों और ग्रामीणों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिसमें ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है.
परियोजना समन्वयक जगन्नाथ दुबे ने बताया कि अभिभावक बच्चों की बात जल्दी मान लेते हैं. इसलिए परियोजना के तहत सभी 6 हजार किशोरी गांव में जागरुकता अभियान चला रही हैं. वहीं किट वितरण कार्यक्रम में ईसानगर के ब्लॉक समन्वयक वरुण दुबे, कलस्टर कोऑर्डिनेटर प्रमोद नायक और हम सखी पूर्वी, खुशबू, गुड़िया, राजा, सुरक्षा, बुंदेला, अभिलाषा यादव, रोशनी यादव, दर्शिका सिंह मौजूद रही.