छतरपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 'गृह प्रवेशम्' कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर के कदारी गांव में पंचू रजक के घर खाना खाया. सीएम शिवराज पंचू रजक के घर पहुंचने से पहले छतरपुर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल ग्रह प्रवेशम कार्यक्रम जुड़े.(grah prvesham program in chhatatrpur)
पंचू रजक के घर खाया खाना: गृह प्रवेशम कार्यक्रम् के बाद दोपहर लगभग 2 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अन्य मंत्रियों के साथ कदारी गांव में पंचू रजक के घर पहुंचे और भोजन किया. पंचू के घर पर सारी तैयारियां पहले से ही कर ली गईं थी, जिले के तमाम प्रशानिक अधिकारी सुबह से ही पंचू के घर मौजूद थे.
बेहद खुश है पंचू एवं उसका परिवार: मुख्यमंत्री शिवराज के पंचू के घर पहुंचने के बाद पंचू और उसका परिवार बेहद खुश हुआ. पंचू का कहना है कि उसे इस बात की बेहद खुशी है कि प्रदेश का मुखिया ने उसके घर आकर भोजन किया. पंचू ने बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचू की बेटी भारती रजक की शादी का निमंत्रण भी स्वीकार किया. 27 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी है.
पीएम ने 5.21 लाख हितग्राहियों को कराया गृह प्रेवश, कहा- साथ में लड़ने से झुक जाती है गरीबी
ये रहा खास: भोजन में शिवराज एवं अन्य मंत्रियों को कड़ी, चावल, दाल, रोटी एवं पूड़ियां बनाई गईं. पंचू की बेटी भारती का कहना है कि, वह बेहद खुश है कि प्रदेश के मुखिया मामा शिवराज सिंह चौहान हमारे घर आए. इस मौके पर खास ये रहा कि, पंचू के परिवार के लोगों ने सीएम को अपने हाथों से खाना खिलाया.
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम: सीएम शिवराज के पंचू के घर पहुंचने के पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे.