ETV Bharat / state

डांट पर मासूम ने लगाई फांसी! सुसाइड नोट में लिखा- Free Fire में 'Fire' किए 40 हजार, I Am Sorry मां - Addicted to mobile gaming

जिले में 6वीं क्लास के छात्र कृष्णा ने उस समय फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया, जब ऑनलाइन गेम FREE FIRE खेलते समय वो 1500 रुपए गंवा बैठा. पैसे कटने की जानकारी जब, मां को लगी तो उन्होंने बेटे को इस बात के लिए डांटा, तो बेटे ने माता-पिता के घर आने से पहले ही सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली.

suicide due to free fire Game
सुसाइड न्यूज
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 9:07 AM IST

छतरपुर। बच्चों के हाथ में मोबाइल देना माता-पिता के लिए कितना महंगा पड़ सकता है. इस बात का अंदाजा इस ताजा खबर से लगाया जा सकता है, जहां मां ने ऑनलाइन गेम में पैसे खर्च करने को लेकर इकलौते बेटे कृष्णा (13) को जरा सा डांट क्या दिया, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बच्चे ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने ऑनलाइन गेम "फ्री फायर" खेलते हुए हजारों रुपए गंवाने की बात का जिक्र किया है. साथ ही मां से माफी मांगते हुए लिखा है, आई एम सॉरी मां, डोंट क्राइ.

पैसे कटने पर मां ने बेटे को फोन पर डांटा
दरअसल, यह घटना जिले के सागर रोड स्थित एक कॉलोनी की है, जहां विवेक पांडेय अपनी पत्नी प्रीति पांडेय बेटे कृष्णा और बेटी के साथ रहते हैं. विवेक पैथालॉजी संचालक हैं, जबकि प्रीति जिला अस्पताल में कार्यरत हैं. मामला शुक्रवार का है, जब बेटा कृष्णा और उसकी बहन घर पर अकेले थे. इस दौरान अचानक मां को फोन पर उनके खाते से 1500 रुपए कटने का मैसेज मिलता है. मैसेज देखते ही मां ने बेटे को फोन किया और पूछा कि उनके अकाउंट से पैसे क्यों कट गए. पैसे कटने से डरे बेटे ने बताया कि उसने इन पैसों का इस्तेमाल फ्री फायर गेम के लिए किया है. इस बात से नाराज मां ने फोन पर ही बेटे को डांट लगा दी.

फंदे पर लटका मिला शव
बता दें कि मां का फोन कटते ही कृष्णा अपने रूम में चला गया, और उसने कमरे का गेट अंदर से लॉक कर दिया. इस दौरान घर में कृष्णा की बड़ी बहन मौजूद थी. उसने कृष्णा के इस व्यवहार को सामान्य जाना, लेकिन जब बहन को कुछ अजीब लगा तो उसने कुछ ही देर बाद कृष्णा के कमरे का दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कृष्णा की कोई आवाज नहीं आई, तो उसकी बहन परेशान हो गई. और उसने तुरंत पूरी जानकारी माता-पिता को फोन पर दी. माता-पिता तुरंत घर पहुंचे और उन्होंने जब दरवाजा तोड़कर देखा, तो अंदर कृष्णा फंदे पर लटका हुआ था.

प्रेमी के साथ मिल साली ने जीजा को लगाया था ठिकाने, दफना कर कब्र पर लगाया आम, सात माह बाद खुला राज

सुसाइड नोट में किया पैसों का जिक्र
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार, ये पहला मामला नहीं था जब कृष्णा ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए पैसे पेय किए थे. कृष्णा इससे पहले ही इस गेम का शिकार हो चुका था. इस बात का खुलासा खुद कृष्णा ने अपने सुसाइड नोट में किया है, जिसमें लिखा है कि वो अब तक इस गेम के चक्कर में 40 हजार रुपए गंवा चुका है. बता दें कि कृष्णा 6वीं क्लास का छात्र था, जोकि ऑनलाइन गेम के दलदल में फंसता ही चला गया और आखिर में गेम के चक्कर में मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया.

छतरपुर। बच्चों के हाथ में मोबाइल देना माता-पिता के लिए कितना महंगा पड़ सकता है. इस बात का अंदाजा इस ताजा खबर से लगाया जा सकता है, जहां मां ने ऑनलाइन गेम में पैसे खर्च करने को लेकर इकलौते बेटे कृष्णा (13) को जरा सा डांट क्या दिया, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बच्चे ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने ऑनलाइन गेम "फ्री फायर" खेलते हुए हजारों रुपए गंवाने की बात का जिक्र किया है. साथ ही मां से माफी मांगते हुए लिखा है, आई एम सॉरी मां, डोंट क्राइ.

पैसे कटने पर मां ने बेटे को फोन पर डांटा
दरअसल, यह घटना जिले के सागर रोड स्थित एक कॉलोनी की है, जहां विवेक पांडेय अपनी पत्नी प्रीति पांडेय बेटे कृष्णा और बेटी के साथ रहते हैं. विवेक पैथालॉजी संचालक हैं, जबकि प्रीति जिला अस्पताल में कार्यरत हैं. मामला शुक्रवार का है, जब बेटा कृष्णा और उसकी बहन घर पर अकेले थे. इस दौरान अचानक मां को फोन पर उनके खाते से 1500 रुपए कटने का मैसेज मिलता है. मैसेज देखते ही मां ने बेटे को फोन किया और पूछा कि उनके अकाउंट से पैसे क्यों कट गए. पैसे कटने से डरे बेटे ने बताया कि उसने इन पैसों का इस्तेमाल फ्री फायर गेम के लिए किया है. इस बात से नाराज मां ने फोन पर ही बेटे को डांट लगा दी.

फंदे पर लटका मिला शव
बता दें कि मां का फोन कटते ही कृष्णा अपने रूम में चला गया, और उसने कमरे का गेट अंदर से लॉक कर दिया. इस दौरान घर में कृष्णा की बड़ी बहन मौजूद थी. उसने कृष्णा के इस व्यवहार को सामान्य जाना, लेकिन जब बहन को कुछ अजीब लगा तो उसने कुछ ही देर बाद कृष्णा के कमरे का दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कृष्णा की कोई आवाज नहीं आई, तो उसकी बहन परेशान हो गई. और उसने तुरंत पूरी जानकारी माता-पिता को फोन पर दी. माता-पिता तुरंत घर पहुंचे और उन्होंने जब दरवाजा तोड़कर देखा, तो अंदर कृष्णा फंदे पर लटका हुआ था.

प्रेमी के साथ मिल साली ने जीजा को लगाया था ठिकाने, दफना कर कब्र पर लगाया आम, सात माह बाद खुला राज

सुसाइड नोट में किया पैसों का जिक्र
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार, ये पहला मामला नहीं था जब कृष्णा ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए पैसे पेय किए थे. कृष्णा इससे पहले ही इस गेम का शिकार हो चुका था. इस बात का खुलासा खुद कृष्णा ने अपने सुसाइड नोट में किया है, जिसमें लिखा है कि वो अब तक इस गेम के चक्कर में 40 हजार रुपए गंवा चुका है. बता दें कि कृष्णा 6वीं क्लास का छात्र था, जोकि ऑनलाइन गेम के दलदल में फंसता ही चला गया और आखिर में गेम के चक्कर में मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया.

Last Updated : Jul 31, 2021, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.