छतरपुर। नौगांव लोक निर्माण विभाग द्वारा महीनों पहले झांसी रोड पर स्थित फोरलेन ब्रिज माइल स्टोन लगाया था. फोरलेन ब्रिज से छतरपुर तक की दूरी बताने के के लिए लगवाए गए माइल स्टोन की गुणवत्ता सही न होने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. विभाग के अधिकारी इसमें सुधार की बात कह रहे हैं.
लगाए गए माइल स्टोन: झांसी से खजुराहो नेशनल हाईवे मार्ग पहले नौगांव से होकर छतरपुर जाता है, लेकिन अब बाइपास फोरलेन बन जाने के बाद नौगांव से छतरपुर तक का मार्ग हाईवे से परिवर्तित होकर लोक निर्माण विभाग के अधीन गया है. लोक निर्माण विभाग ने भी इस मार्ग पर नौगांव से छतरपुर सहित नयागांव, मऊ सहानिया, देवपुर, धमौरा सहित गोरगांय की दूरी बताने के लिए नए माइल स्टोन लगाए थे.
माइल स्टोन की गुणवत्ता घटिया: माइल स्टोन की गुणवत्ता इतनी घटिया किस्म की थी कि स्टोन लगने के कुछ महीने में ही क्षतिग्रस्त होकर खराब हो रहे हैं. माइल स्टोन सही माप न होने के कारण लगाने के दौरान स्टोन को जितना जमीन के नीचे गाड़ना था ठेकेदार ने जमीन के नीचे उतना नहीं गाड़ा और खानापूर्ति करते हुए स्टोन के कुछ हिस्से को जमीन के नीचे ऐसे ही लगाकर खानापूर्ति कर दी. जिससे कहीं कहीं के माइल स्टोन लगाने के कुछ महीने बाद अपने स्थान से खिसक गए हैं. तो कहीं कहीं के माइल स्टोन क्षतिग्रस्त होकर गिर गए हैं.
ये भी पढ़ें |
विभाग करायेगी दुरुस्त: लोक निर्माण विभाग नौगांव के उपयंत्री राम दत्त मिश्रा का कहना है कि "नौगांव से छतरपुर तक की दूरी बताने के लिए माइल स्टोन ठेकेदार के माध्यम से लगवाए थे, दिखवाते हैं कहां कहां क्षतिग्रस्त हुए, जो क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें ठेकेदार से बोलकर दुरुस्त करायेंगे.