छतरपुर. एशिया कप में धमाल मचाकर लौटे और 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले आईसीसी वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिन जादूगर कुलदीप यादव मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन के लिए पहुंचे. अब उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों को बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल एक्स हैंडल से शेयर किया गया है.
-
चाइनामैंन के नाम से विश्वप्रसिद्ध भारतीय स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के अतिप्रिय शिष्य कुलदीप यादव जी पहुँचे बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन हेतु…एशिया कप में मैन ऑफ़ सीरिज़ का ख़िताब जीतने के बाद पूज्य सरकार का आशीर्वाद लेने पहुँचे…आगामी विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए लिया… pic.twitter.com/sofZUwoQnM
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) September 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">चाइनामैंन के नाम से विश्वप्रसिद्ध भारतीय स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के अतिप्रिय शिष्य कुलदीप यादव जी पहुँचे बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन हेतु…एशिया कप में मैन ऑफ़ सीरिज़ का ख़िताब जीतने के बाद पूज्य सरकार का आशीर्वाद लेने पहुँचे…आगामी विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए लिया… pic.twitter.com/sofZUwoQnM
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) September 20, 2023चाइनामैंन के नाम से विश्वप्रसिद्ध भारतीय स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के अतिप्रिय शिष्य कुलदीप यादव जी पहुँचे बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन हेतु…एशिया कप में मैन ऑफ़ सीरिज़ का ख़िताब जीतने के बाद पूज्य सरकार का आशीर्वाद लेने पहुँचे…आगामी विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए लिया… pic.twitter.com/sofZUwoQnM
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) September 20, 2023
क्या लिखा पोस्ट में: इस पोस्ट में लिखा गया है- "चाइनामैन के नाम से विश्वप्रसिद्ध भारतीय स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के अतिप्रिय शिष्य कुलदीप यादव जी पहुंचे, बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन हेतू...एशिया कप में मैन ऑफ सीरिज का खिताब जीतने के बाद पूज्य सरकार का आशीर्वाद लेने पहुंचे.. आगामी विश्वकप में अच्छे प्रदर्शन के लिए लिया आशीर्वाद..."
ये भी पढ़ें... |
बता दें, कुलदीप यादव ने हाल ही में खत्म हुए एशियाकप में शानदार वापसी करते हुए, ताबड़तोड़ विकेट लिए. उन्होंने अपनी फिरकी से अन्य देशों के बल्लेबाजों को खूब छकाया. उन्होंने कुल 5 मैच खेले और 9 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले कुलदीप यादव जुलाई में बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंचे थे.
5 अक्टूबर से शुरु हो रहा वर्ल्डकप: बता दें, आगामी वर्ल्डकप के लिए भी कुलदीप यादव को टीम इंडिया में जगह दी गई है. वर्ल्डकप पांच अक्टूबर को शुरु होगा और फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान भारत अपना पहला मैच अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगा. 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को 10 शहरों के स्टेडियम में होंगे. इधर, वर्ल्डकप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी.