ETV Bharat / state

छतरपुर में गुस्साए ग्रामीणों की पुलिस से भिड़ंत, धक्का देकर कलेक्ट्रेट में घुसे, ये है पूरा मामला - पुलिस की लापरवाही से गुस्से में

मध्यप्रदेश के छतरपुर में कलेक्ट्रेट में उस समय अफरातफरी मच गई जब गुस्साए ग्रामीण पुलिस को धक्का देकर और जबरन गेट खोलकर घुस गए. इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से जमकर धक्का-मुक्की हुई. दरअसल, ग्रामीण एक युवक की ट्रैक्टर से कुचले जाने से हुई मौत के मामले में पुलिस की लापरवाही से भारी गुस्से में थे. Chhatarpur villagers clash police

Angry villagers clash with police in Chhatarpur
छतरपुर में गुस्साए ग्रामीणों की पुलिस से भिड़ंत धक्का देकर कलेक्ट्रेट में घुसे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 12:57 PM IST

छतरपुर में गुस्साए ग्रामीणों की पुलिस से भिड़ंत धक्का देकर कलेक्ट्रेट में घुसे

छतरपुर। कलेक्ट्रेट ऑफिस में गुस्साए ग्रामीणों ने धावा बोल दिया. गुस्साए ग्रामीण एक टैक्सी में शव लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीण कलेक्ट्रेट दफ्तर में अंदर प्रवेश करना चाह रहे थे. पुलिस ने उन्हें गेट पर रोकने को कोशिश की. इसी दौरान पुलिस से ग्रामीणों की धक्का-मुक्की हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस वालों को धक्का देकर धक्का देकर गेट खोला और बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट में दाखिल हो गए. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. Chhatarpur villagers clash police

ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत : दरअसल, ये ग्रामीण जिले की लुगासी चौकी क्षेत्र के मडरका गांव के रहने वाले हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में ही रहने वाले पूजाराम अहिरवार को एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. मृतक के परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि वे लोग लुगासी चौकी और नौगांव थाने के चक्कर लगाते रहे लेकिन पुलिस ने मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की. पुलिस उन्हें यहां वहां भटकाती रही.

ALSO READ:

पुलिस से झूमाझटकी : इसके बाद परेशान ग्रामीण परिजनों के साथ शव को लेकर छतरपुर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. यहां प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण कलेक्टर से मिलकर शिकायती आवेदन देना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें कलेक्ट्रेट के अंदर बने गेट पर ही रोकने की कोशिश की. इससे गुस्साए परिजन और ग्रामीण हंगामा करने लगे और पुलिस से भिड़ गए. इसी दौरान ग्रामीण धक्का देते हुए कलेक्ट्रेट में घुस गए. इस घटना में एक पुलिसकर्मी का चश्मा टूट गया, ग्रामीणों ने एक पुलिस कर्मी की टोपी फेंक दी. इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों झूमाझटकी हुई. इस मामले में छतरपुर एएसपी विक्रम सिंह परिहार का कहना है कि मामले में एफआईआर कर ली गई है. परिजन आवेदन देने आए थे और गुस्से में थे. उन्हें समझा दिया गया है. Chhatarpur villagers clash police

छतरपुर में गुस्साए ग्रामीणों की पुलिस से भिड़ंत धक्का देकर कलेक्ट्रेट में घुसे

छतरपुर। कलेक्ट्रेट ऑफिस में गुस्साए ग्रामीणों ने धावा बोल दिया. गुस्साए ग्रामीण एक टैक्सी में शव लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीण कलेक्ट्रेट दफ्तर में अंदर प्रवेश करना चाह रहे थे. पुलिस ने उन्हें गेट पर रोकने को कोशिश की. इसी दौरान पुलिस से ग्रामीणों की धक्का-मुक्की हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस वालों को धक्का देकर धक्का देकर गेट खोला और बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट में दाखिल हो गए. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. Chhatarpur villagers clash police

ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत : दरअसल, ये ग्रामीण जिले की लुगासी चौकी क्षेत्र के मडरका गांव के रहने वाले हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में ही रहने वाले पूजाराम अहिरवार को एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. मृतक के परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि वे लोग लुगासी चौकी और नौगांव थाने के चक्कर लगाते रहे लेकिन पुलिस ने मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की. पुलिस उन्हें यहां वहां भटकाती रही.

ALSO READ:

पुलिस से झूमाझटकी : इसके बाद परेशान ग्रामीण परिजनों के साथ शव को लेकर छतरपुर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. यहां प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण कलेक्टर से मिलकर शिकायती आवेदन देना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें कलेक्ट्रेट के अंदर बने गेट पर ही रोकने की कोशिश की. इससे गुस्साए परिजन और ग्रामीण हंगामा करने लगे और पुलिस से भिड़ गए. इसी दौरान ग्रामीण धक्का देते हुए कलेक्ट्रेट में घुस गए. इस घटना में एक पुलिसकर्मी का चश्मा टूट गया, ग्रामीणों ने एक पुलिस कर्मी की टोपी फेंक दी. इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों झूमाझटकी हुई. इस मामले में छतरपुर एएसपी विक्रम सिंह परिहार का कहना है कि मामले में एफआईआर कर ली गई है. परिजन आवेदन देने आए थे और गुस्से में थे. उन्हें समझा दिया गया है. Chhatarpur villagers clash police

Last Updated : Dec 7, 2023, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.