छतरपुर। बुंदेलखंड के छतरपुर जिले से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम कर्री में एक रहस्यमयी किला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से पत्थर उठाने का मतलब मौत को गले लगाना है. कई लोग यहां खजाने की तलाश में आते हैं, लेकिन आज तक यहां कोई भी व्यक्ति एक पत्थर तक नहीं उठा पाया है.
देश भर में कई ऐसे किले हैं, जिन्हें लेकर रहस्य की कहानियां आम हैं. इसी तरह की कहानी है कर्री गांव के भी इस रहस्यमयी किले की. यहां मौत की कहानियां लोगों को दहशत में डाल देती हैं. यहां खजाने की तलाश में आने वाले कई लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं. कहा जाता है कि इसके तहखाने में कई रहस्य अभी भी मौजूद हैं. लोगों का कहना है कि कुछ लोग यहां से पत्थर लेकर चले भी गए, तो उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा है. जिसके बाद वह यहां से ले जाया गया पत्थर भी वापस छोड़ जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस किले में खजाना छिपा है. इसे लेने के लिए ही बाहरी लोग यहां अक्सर आते रहते हैं.