ETV Bharat / state

बुंदेलखंड का रहस्यमयी किला, यहां पत्थर उठाने का मतलब है मौत को गले लगाना - खजाना

छतरपुर के पास स्थित कर्री गांव के किले को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं. इस रहस्यमयी किले को लेकर लोगों में दहशत है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 8, 2019, 11:11 AM IST

छतरपुर। बुंदेलखंड के छतरपुर जिले से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम कर्री में एक रहस्यमयी किला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से पत्थर उठाने का मतलब मौत को गले लगाना है. कई लोग यहां खजाने की तलाश में आते हैं, लेकिन आज तक यहां कोई भी व्यक्ति एक पत्थर तक नहीं उठा पाया है.

रहस्यमयी किला


देश भर में कई ऐसे किले हैं, जिन्हें लेकर रहस्य की कहानियां आम हैं. इसी तरह की कहानी है कर्री गांव के भी इस रहस्यमयी किले की. यहां मौत की कहानियां लोगों को दहशत में डाल देती हैं. यहां खजाने की तलाश में आने वाले कई लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं. कहा जाता है कि इसके तहखाने में कई रहस्य अभी भी मौजूद हैं. लोगों का कहना है कि कुछ लोग यहां से पत्थर लेकर चले भी गए, तो उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा है. जिसके बाद वह यहां से ले जाया गया पत्थर भी वापस छोड़ जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस किले में खजाना छिपा है. इसे लेने के लिए ही बाहरी लोग यहां अक्सर आते रहते हैं.

छतरपुर। बुंदेलखंड के छतरपुर जिले से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम कर्री में एक रहस्यमयी किला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से पत्थर उठाने का मतलब मौत को गले लगाना है. कई लोग यहां खजाने की तलाश में आते हैं, लेकिन आज तक यहां कोई भी व्यक्ति एक पत्थर तक नहीं उठा पाया है.

रहस्यमयी किला


देश भर में कई ऐसे किले हैं, जिन्हें लेकर रहस्य की कहानियां आम हैं. इसी तरह की कहानी है कर्री गांव के भी इस रहस्यमयी किले की. यहां मौत की कहानियां लोगों को दहशत में डाल देती हैं. यहां खजाने की तलाश में आने वाले कई लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं. कहा जाता है कि इसके तहखाने में कई रहस्य अभी भी मौजूद हैं. लोगों का कहना है कि कुछ लोग यहां से पत्थर लेकर चले भी गए, तो उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा है. जिसके बाद वह यहां से ले जाया गया पत्थर भी वापस छोड़ जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस किले में खजाना छिपा है. इसे लेने के लिए ही बाहरी लोग यहां अक्सर आते रहते हैं.

Intro:बुंदेलखंड का रहस्यमई किला पत्थर उठाने का मतलब मौत को गले लगाना

बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के समीप 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम कर्री मैं एक रहस्यमई किला है स्थानीय लोगों का कहना है ,यहां पत्थर उठाने का मतलब मौत को गले लगाना है आज तक नहीं उठा पाया कोई यहां से एक भी पत्थर और साथ ही खजाने की तलाश में आते हैं असामाजिक तत्वBody:देश भर में अनेक ऐसे किले हैं, जिन्हें हम जैसा देखते है, वैसा ही पाते हैं। लेकिन यह कहानी है उस रहस्यमयी किला की, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है। जिसकी विशेषता ही इतनी डरावनी है कि अनेक लोग इसे सुनकर कांपने लगते हैं यह मध्यप्रदेश में विरासत के किले में से एक है 

बुंदेलखंड का रहस्यमई किला पत्थर उठाने का मतलब मौत को गले लगाना

बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के समीप 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम कर्री मैं एक रहस्यमई किला है स्थानीय लोगों का कहना है ,यहां पत्थर उठाने का मतलब मौत को गले लगाना है आज तक नहीं उठा पाया कोई यहां से एक भी पत्थर और साथ ही खजाने की तलाश में आते हैं असामाजिक तत्व हकीकत और फसाने की अनसुलझी गुत्थी स्थानीय चोर उचक्कों ने भी खजाने को तलाशने की कोशि‍श की।
खजाने को तलाशने के चक्कर में कइयों की जानें भी जा चुकी हैं। कर्री का किला बेहद रहस्यमयी है। कहा जाता है कि इसके बेसमेंट में कई रहस्य अभी भी मौजूद हैं। Conclusion:खजाने को तलाशने के चक्कर में कइयों की जानें भी जा चुकी हैं। कर्री का किला बेहद रहस्यमयी है। कहा जाता है कि इसके बेसमेंट में कई रहस्य अभी भी मौजूद हैं। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.