छतरपुर। छतरपुर जिले में सफाई कर्मचारी निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिसे देखते हुए कलेक्टर शीलेंद्र सिंह नगर पालिका पहुंचे, जहां उन्होंने सफाई कर्मचारियों को फूल देकर सम्मानित किया. कलेक्टर ने सफाई कर्मचारियों को फूल के अलावा सैनिटाइजर मास्क और टॉवल भी दिए, ताकि काम करते वक्त इन तमाम चीजों का सफाई कर्मचारी प्रयोग कर खुद को सुरक्षित रख सकें.
कलेक्टर का कहना है कि सफाई कर्मचारी दिन रात मेहनत कर कोरोना जैसी भयंकर बीमारी के बीच ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, ऐसे में इनका हौसला बढ़ाना बेहद जरूरी है. सफाई कर्मचारियों की वजह से ही छतरपुर जिला सुरक्षित है. कहीं न कहीं सफाई कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान है कि आज छतरपुर जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है.
कलेक्टर से सम्मान पाकर सफाई कर्मचारी बेहद खुश नजर आए, इस दौरान नगर पालिका सीएमओ अरुण पटेरिया और कई अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.