छतरपुर। गढ़ीमलहरा के थाना परिसर में आयोजित बैठक में कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने महाराजपुर क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के मामलों को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने महाराजपुर क्षेत्र के अधिकारियों को सख्ती से लॉकडाउन के पालन करवाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना के प्रति जागरूक करें और घरों में रहने की अपील भी करें.
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द हमें इस पर विजय पाना है और लॉकडाउन में ढील चाहिए, तो आप लोग सभी दुकानदारों से अपील करें कि जो लोग मास्क लगाकर उनकी दुकान पर हैं, उन्हें ही सामान उपलब्ध कराया जाए. अन्यथा दुकानदार ग्राहक को सामान उपलब्ध न कराएं. जिससे मजबूरन ग्राहक मास्क लगाएगा और इस प्रकार से लॉकडाउन के नियमों का पालन हो जाएगा और कोरोना वायरस कम्युनिस्ट स्प्रेड नहीं हो पाएगा.
इस मौके पर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के साथ नौगांव के एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार आनंद कुमार जैन सहित बीजेपी के किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री अवनींद्र पटेरिया भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र चौरसिया, भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौरसिया सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अधिकारी, कर्मचारी और पत्रकार मौजूद रहे.