छतरपुर। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए शासन और प्रशासन अलर्ट पर हैं, बाहर से आने वाले मजदूरों की लगातार थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
नौगांव के देवरी पहाड़ी बांध से 12 मजदूरों को नौगांव के शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में क्वॉरेंटाइन किया गया है. यह मजदूर साइकिल से या पैदल पहुंचे हैं, इन सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद इन्हें 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है.
इस मौके पर तहसीलदार वीपी सिंह, सब इंस्पेक्टर अतुल झा, सदर पटवारी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा.