छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार थाना प्रभारी सरिता बर्मन पर कल्याणपुर गांव से आए शंकर यादव ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. शंकर यादव का कहना है कि 3 दिन पहले गांव में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसको लेकर पीड़ित थाना पहुंचा था. पुलिस ने मामले में एमएलसी करा दी थी लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया. वहीं पीड़ित ने मामला दर्ज करने के एवज में थाना प्रभारी सरिता बर्मन पर 20 हजार रूपये मांगने का आरोप लगाया है.
वहीं 3 दिन तक परेशान होने के बाद शंकर लाल यादव एसपी कार्यालय पहुंचा. जहां उसने अपनी आप बीती छतरपुर एसपी सचिन शर्मा को सुनाई, जिसके बाद छतरपुर एसपी ने थाना प्रभारी गौरिहार को तुरंत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि गौरिहार थाना प्रभारी सरिता बर्मन इससे पहले भी विवादों में रह चुकी हैं. लगातार कई लोग इन पर पक्षपात के आरोप भी लगाते रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने कैमरे के सामने आकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिए हैं.