छतरपुर। ग्राम पंचायत पतरा में हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया. कोरोना वायरस को भारत देश से समाप्त करने के लिए ग्राम पंचायत पतरा में हनुमान मंदिर पर युवा समाजसेवियों द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया.
इसमें सभी युवा भाइयों ने हनुमान जी से प्रार्थना की. हमारे देश दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण ने प्रवेश कर हाहाकार मचा दिया है, इस संकट की घड़ी में हमारे देश दुनिया से कोरोना को समाप्त करने के लिए सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और महाआरती की गई.
इस आयोजन में सुरेंद्र तिवारी,जीतेन्द्र तिवारी जीतू, राज प्यासी, रोहित पांडेय, मुनमुन दुबे, महेंद्र सिंह राजा, मीनेष नामदेव, अखलेश गौतम, अजय दुबे, राजा भंजरे, राजालाल पांडेय, मोहित पांडेय, और सभी भाई शामिल हुए.