छतरपुर। कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन है. शादी का सीजन है, पर लॉकडाउन के चलते शादी समारोह पर प्रतिबंध लगा है. ऐसे में एक दूल्हा बाइक पर अपनी दुल्हन को बैठाकर ले आया. दूल्हा खुद अकेला बाइक पर सवार होकर शादी रचाने पहुंचा और दुल्हन को बाइक पर बैठाकर घर ले आया.
छतरपुर जिले के नौगांव में रहने वाले सुनील अहिरवार की शादी टीकमगढ़ जिले के हिनोता गांव में तय हुई थी, दोनों की शादी आगे 3 साल तक नहीं बन रही थी और कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण शादी धूमधाम से होना संभव नहीं था. शादी की तारीख आगे न जाए, इसीलिए दूल्हे ने खुद फैसला लिया और बिना बैंड बाजा के दूल्हा बनकर अकेले बाइक पर सवार होकर शादी करने रवाना हो गया.
लड़की के यहां पहुंचने पर शादी की सारी रस्में निभाने के बाद बिना दहेज लिए अपनी जीवनसंगिनी को बाइक पर बैठाकर घर वापस आ रहा था, तभी गर्रोली चौकी पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, दूल्हे ने सारी बात बताते हुए अधिकारियों से ली गई अनुमति पत्र दिखाया और रवाना हो गया.
सुनील ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर वह गंभीर है, इसलिए खुद ही अकेले बाइक पर सवार होकर शादी करने चला गया और अपनी दुल्हन को विदा कर बाइक से घर लाया.