छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी ने छतरपुर पुलिस अधीक्षक तिलक राज सिंह को तत्काल हटाने की मांग की है. बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए कहा है कि छतरपुर एसपी कांग्रेस नेता कमलेश प्रताप शाह के नजदीकी रिश्तेदार हैं. उन्होंने एसपी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए हैं.
बीजेपी ने छतरपुर एसपी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने छतरपुर एसपी तिलक राज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जानबूझकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं, क्योंकि छतरपुर एसपी अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश्वर प्रताप शाह के नजदीकी रिश्तेदार है. उन्होंने अपने कथन में आगे कहा एसपी कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर काम कर रहे हैं. बीजेपी नेता ने चुनाव आयोग के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र से किसी भी नेताओं के करीबी रिश्तेदारों को चुनाव कार्य में नहीं रखा जा सकता. इसलिए छतरपुर एसपी तिलकराज सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए.
बीजेपी नेता ने कहा कि एसपी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कही धारा लगाकर उन्हें जेल में डाल रहे हैं तो किसी को जिलाबदर किया जा रहा है. इसलिए हम मांग करते है कि रिश्तेदारी के नाते हुए वहां से हटाया जाए.