छतरपुर। कभी बीजेपी का झंडा लेकर चलने वाले रणवीर पटेरिया अब हिंदुत्व का बड़ा चेहरा बनते जा रहे हैं क्योंकि पटेरिया अब बजरंग सेना संचालित कर रहे हैं. इस सेना में कई राज्यों के हजारों युवा जुड़कर इस संगठन को मजबूत कर रहे हैं. 10 साल पहले बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में सियासी पारी शुरू करने वाले पटेरिया का अच्छा आचरण और समर्पण भाव बड़े नेताओं को उनका मुरीद बना दिया. जिसके चलते उन्हें बजरंग दल का जिला संयोजक बना दिया गया.
बुंदेलखंड में बजरंग सेना कई मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुकी है. जिनमें पलायन, बेरोजगारी, एनटीपीसी जैसे मुद्दों को लेकर आंदोलन करती रही है. हिन्दू चेहरे के रूप में रणवीर अब पूरे बुंदेलखंड में जाने जाते हैं और उनके साथी चाहते हैं कि वे खजुराहो लोकसभा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ें, ताकि बुंदेलखंड की समस्याओं को संसद तक पहुंचा सकें.
रणवीर बताते हैं कि उनके संगठन का असली मकसद हिंदुत्व एवं राम मंदिर के लिए काम करना है. साथ ही बुंदेलखंड की उन समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराना है, जिनको अधिकारी या अन्य नेता नजरअंदाज कर देते हैं. यही वजह है कि पटेरिया सभी पद त्याग कर 2014 में बजरंग सेना बनाकर हिंदुत्व के उत्थान में जुट गए.
रणवीर व उनका संगठन पूर्णतः हिन्दूवादी होने के बावजूद बीजेपी से पूरी तरह अलग है. यदि पटेरिया खजुराहो से चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी के लिए वोटकटवा साबित हो सकते हैं. ऐसे में खजुराहो के रण में रणवीर का दम कइयों का दम निकाल सकता है.