छतरपुर। जिले के गड़ा गांव के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम क्षेत्र में स्थित पहाड़ी पर एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है. महिला का शव मिलने की खबर सुनकर ग्रामीण सहित बागेश्वर धाम आने वाले भक्त सकते में है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अर्धविक्षिप्त बताई जा रही है. जानकारी मिलते ही बमीठा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव का पंचनामा किया. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. पुलिस महिला की मौत को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है. वहीं पुलिस महिला के पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही है.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का शव: पुलिस महिला को अज्ञात बता रही है. जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. लोगों के मुताबिक, महिला मानसिक रूप से बीमार थी. जो कई दिनों से बागेश्वर धाम क्षेत्र में घूम रही थी. संभावना है कि परिजन महिला की समस्या को लेकर मशहूर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास लेकर आए होंगे और सही होने के लिए छोड़ गए होंगे. महिला पिछले कई दिनों से यहां भटक रही थी. महिला संदिग्ध हालत में मृत हालत में मिली है. पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है. पुलिस कई पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. ज्ञात हो कि छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम पूरे देश में प्रसिद्ध है. जिसके चलते दूर-दूर से लोग अपनी परेशानी दूर करने, बीमारी से राहत पाने की उम्मीद के साथ आते हैं.