छतरपुर। जिले के बिजावर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में आगामी ईद उल फितर के त्योहार को देखते हुए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुस्लिम समाज के सदर सहित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता सहित थाना प्रभारी के अलावा पत्रकार भी उपस्थित रहे.
बिजावर थाना परिषर में आयोजित की गई बैठक में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस का पालन करने और घरों पर ही नमाज अदा करने की अपील की. बता दें कि ईद के त्योहार के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मस्जिदों में एकत्रित होकर नमाज अदा करते हैं. इस दौरान अमन चैन की दुआ मांगी जाती है. इस बार नमाज के लिए भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए बैठक में समाज के लोगों से अपील की गई. सदर नाहिद खां द्वारा बताया गया कि ईदगाह मस्जिद में केवल सात लोग ही नमाज अदा करेंगे.
वहीं सोशल डिस्टेंस का पालन भी अनिवार्य रूप से करने की बात कही है. साथ ही साम्प्रदायिक सद्भाव और भाई चारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई है. जिसमें गले ना लगने और दूर से ही सलाम दुआ करने की अपील की गई है. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.