छतरपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर रखा है, लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर से नहीं निकलने के लिए कहा जा रहा है. बावजूद इसके लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. लोगों को वापस घर भेजने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ रही है.
कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन के निर्देशन में जगह-जगह चेक पोस्ट बनाये गए हैं. छतरपुर के उप थाना क्षेत्र घुवारा में वाहन चेकिंग के दौरान कई वाहनों के कागज चेक किए गए और चालान काटे. इस दौरान पुलिस लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी है. कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरुक किया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी जिलों की सीमाओं को लॉकडाउन किया गया है. जिसमें यातायात पूरी तरह से बंद किया गया है. दवाई और बीमार लोंगो को ही छूट दी गई है. टीआई कैलास बाबू आर्य ने बताया कि चेंकिंग का मुख्य मकसद है कि लोग घरों में रहें, बगैर काम के बाहर नहीं निकले. जिन वाहन चालकों के पास सभी दस्तावेज मौजूद नहीं हैं. उनका चालान काटा जा रहा है, साथ ही लोगों को भीड़ से दूर रहने की समझाइश दी जा रही है.