छतरपुर। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत गढ़ीमलहरा के नगरपालिका के सामने बने पचौरी मार्केट की चार दुकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. यह कार्रवाई कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन पर एसडीएम विनय द्विवेदी ने की.
- पशु अस्पताल की सरकारी जमीन पर बनी थी दुकानें
दरअसल पचौरी मार्केट की यह चार दुकानें गढ़ीमलहरा में पशु अस्पताल की सरकारी जमीन पर बनी हुई थी. एसडीएम ने पहले इसकी जांच करवाई. जांच के बाद कार्रवाई करते हुए चारों दुकानों को हटा दिया. कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम विनय द्विवेदी, नौगांव एसडीओपी कमल कुमार जैन, तहसीलदार महाराजपुर आनंद कुमार जैन, गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रवि उपाध्याय सहित भारी संख्या में पुलिस बल और राजस्व विभाग का अमला मौजूद रहा.
- कार्रवाई से माफिया में मचा हड़कंप
एसडीएम विनय द्विवेदी ने जब से नौगांव अनुभाग का चार्ज लिया है, तब से लगातार कार्रवाई हो रही है. जिसके कारण माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ हैं.