छतरपुर। जंगलों से लगातार सागौन की लकड़ियों की तस्करी की जाती है. लकड़ियों को काटकर मुनाफा कमाया जाता है. वहीं ऐसे ही सागौन तस्कर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. बिजावर वन परिक्षेत्र में आने वाले बिलगाय बीट के जंगल में सागौन की लकड़ी काटने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी द्वारा सागौन की कटाई की जा रही है, लेकिन वन विभाग टीम को देख कर फरार हो गया. इसके बाद वन विभाग के रेंजर येके तिवारी के निर्देशन में वन अमले ने चार दिन से फरार चल रहे आरोपी फुल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल आरोपी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है.