छतरपुर। आंखों से दिव्यांग रज्जू पिछले 6 महीनों से प्रशासन के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके है. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं पहुंचाई गई है. रज्जू अहिरवार की आंखों की रोशनी नहीं है जिसके चलते उनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है. रज्जू अहिरवार के मुताबिक दिव्यांगता के कारण अधिकारी उनका आधार कार्ड नहीं बना रहे हैं. वहीं अधिकारी भी ये तर्क दे रहे हैं कि आधार कार्ड बनाने के लिए आंखों की रेटिना स्कैन की जरूरत होती है लेकिन रज्जू आखों से दिव्यांग हैं इसलिए उनका आधार कार्ड बनने में दिक्कत आ रही है.
छतरपुर जिले के छोटे से गांव बुदौर के रहने वाले रज्जू अहिरवार के लिए आधार कार्ड परेशानी का सबब बना हुआ है. रज्जू अहिरवार पिछले 6 महीनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन हर बार मदद करने के नाम पर उन्हें आश्वासन दे दिया जा रहा है.
रज्जू अहिरवार ने एसडीएम से लेकर तहसीलदार तक के चक्कर लगा लिए लेकिन उनका काम आज तक पूरा नहीं हुआ है. रज्जू अहिरवार के मुताबिक आधार कार्ड नहीं बनने से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है. इससे घर में खाने को लेकर समस्या खड़ी हो गई है.
वहीं एडीएम प्रेम सिंह ने कहा कि रज्जू अहिरवार की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई बात है तो दिव्यांग रज्जू अहिरवार का आधार कार्ड बनाया जाएगा.