ETV Bharat / state

न जीवन को धार मिली, न सरकार का आधार, रज्जू के रेटिना ने उसे कर दिया 'निराधार' - Divya Rajju

छतरपुर जिले में रहने वाले रज्जू पिछले 6 महीनों से परेशान हैं. रज्जू अहिरवार आंखों से दिव्यांग हैं जिसके चलते उनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है. रज्जू अहिरवार की माने तो आंखों से दिव्यांगता के चलते अधिकारी उनका आधार कार्ड नहीं बना पा रहे हैं.

Aadhaar card no longer belongs to Divya Rajju with eyes
दिव्यांग रज्जू का नहीं बन रह आधार कार्ड
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 9:53 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 12:40 AM IST

छतरपुर। आंखों से दिव्यांग रज्जू पिछले 6 महीनों से प्रशासन के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके है. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं पहुंचाई गई है. रज्जू अहिरवार की आंखों की रोशनी नहीं है जिसके चलते उनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है. रज्जू अहिरवार के मुताबिक दिव्यांगता के कारण अधिकारी उनका आधार कार्ड नहीं बना रहे हैं. वहीं अधिकारी भी ये तर्क दे रहे हैं कि आधार कार्ड बनाने के लिए आंखों की रेटिना स्कैन की जरूरत होती है लेकिन रज्जू आखों से दिव्यांग हैं इसलिए उनका आधार कार्ड बनने में दिक्कत आ रही है.

दिव्यांग रज्जू का नहीं बन रह आधार कार्ड

छतरपुर जिले के छोटे से गांव बुदौर के रहने वाले रज्जू अहिरवार के लिए आधार कार्ड परेशानी का सबब बना हुआ है. रज्जू अहिरवार पिछले 6 महीनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन हर बार मदद करने के नाम पर उन्हें आश्वासन दे दिया जा रहा है.

रज्जू अहिरवार ने एसडीएम से लेकर तहसीलदार तक के चक्कर लगा लिए लेकिन उनका काम आज तक पूरा नहीं हुआ है. रज्जू अहिरवार के मुताबिक आधार कार्ड नहीं बनने से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है. इससे घर में खाने को लेकर समस्या खड़ी हो गई है.

वहीं एडीएम प्रेम सिंह ने कहा कि रज्जू अहिरवार की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई बात है तो दिव्यांग रज्जू अहिरवार का आधार कार्ड बनाया जाएगा.

छतरपुर। आंखों से दिव्यांग रज्जू पिछले 6 महीनों से प्रशासन के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके है. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं पहुंचाई गई है. रज्जू अहिरवार की आंखों की रोशनी नहीं है जिसके चलते उनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है. रज्जू अहिरवार के मुताबिक दिव्यांगता के कारण अधिकारी उनका आधार कार्ड नहीं बना रहे हैं. वहीं अधिकारी भी ये तर्क दे रहे हैं कि आधार कार्ड बनाने के लिए आंखों की रेटिना स्कैन की जरूरत होती है लेकिन रज्जू आखों से दिव्यांग हैं इसलिए उनका आधार कार्ड बनने में दिक्कत आ रही है.

दिव्यांग रज्जू का नहीं बन रह आधार कार्ड

छतरपुर जिले के छोटे से गांव बुदौर के रहने वाले रज्जू अहिरवार के लिए आधार कार्ड परेशानी का सबब बना हुआ है. रज्जू अहिरवार पिछले 6 महीनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन हर बार मदद करने के नाम पर उन्हें आश्वासन दे दिया जा रहा है.

रज्जू अहिरवार ने एसडीएम से लेकर तहसीलदार तक के चक्कर लगा लिए लेकिन उनका काम आज तक पूरा नहीं हुआ है. रज्जू अहिरवार के मुताबिक आधार कार्ड नहीं बनने से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है. इससे घर में खाने को लेकर समस्या खड़ी हो गई है.

वहीं एडीएम प्रेम सिंह ने कहा कि रज्जू अहिरवार की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई बात है तो दिव्यांग रज्जू अहिरवार का आधार कार्ड बनाया जाएगा.

Intro:छतरपुर जिले में रहने वाला रज्जू हर बार पिछले 6 महीनों से परेशान हैं रज्जू अहिरवार आंखों से दिव्यांग है जिसके चलते उनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है रज्जू अहिरवार की माने तो आंखों से दिव्यांगता के चलते अधिकारी उनका आधार कार्ड नहीं बना पा रहे हैं अधिकारियों का कहना होता है कि आधार कार्ड बनाने के लिए आंखों की रेटिना स्किन की जाती है क्योंकि रज्जू हर बार आंखों से दिल दान है इसी वजह से उनका आधार कार्ड बनने में दिक्कत आ रही है!


Body: भारत सरकार ने आधार कार्ड को तमाम जरूरी चीजों में प्राथमिकता दे दी है बैंक का खाते से लेकर राशन कार्ड बनवाने एवं राशन मिलने में भी आधार कार्ड की अहम भूमिका होती है लेकिन यही आधार कार्ड छतरपुर जिले के छोटे से गांव मैं रहने वाले रज्जू हरिद्वार के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है आपको बता दें कि रज्जू अहिरवार आंखों से दिव्यांग हैं जिस वजह से उनका आधार कार्ड नहीं बन रहा है और इसी के चलते वह पिछले 6 महीनों से लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन हर बार मदद करने के नाम पर उन्हें आश्वासन दे दिया जाता है 6 महीने बीत जाने के बाद भी रज्जू अहिरवार का ना तो आधार कार्ड बना और ना ही किसी ने उसे आधार कार्ड बनवाने की सही राह दिखाई आखिरकार रज्जू अहिरवार ने परेशान होकर एसडीएम से लेकर तहसीलदार तक के चक्कर लगाने शुरू कर दिए लेकिन किसी ने भी उसकी कोई मदद नहीं की रज्जू अहिरवार की मानें तो वह पिछले 6 महीने से लगातार जनसुनवाई में भी अपनी समस्या को रहा है लेकिन वहां पर भी किसी अधिकारी ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया!

रज्जू हलवा छतरपुर जिले के छोटे से गांव बुदौर में रहते हैं और पिछले 6 महीनों से किसी ना किसी तरह से किराया लेकर छतरपुर आते हैं बावजूद इसके किसी भी सरकारी अधिकारी ने उनकी कोई मदद नहीं की!

रज्जू अहिरवार का कहना है कि आधार कार्ड ना होने की वजह से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है घर में खाने को लेकर बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा है परिवार के लोग कई बार भूखे भी रह जाते हैं राशन की दुकान पर जाकर कई बार हमने निवेदन भी किया लेकिन कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से मदद करने को तैयार नहीं है!

बाइट_रज्जु अहिरवार

मामले में जब हमने एडीएम प्रेम सिंह चौहान से बात की तो उन्होंने रज्जू अहिरवार की हर संभव मदद करने की बात कही है एलियन प्रेम सिंह चौहान का कहना है कि अगर ऐसी कोई बात है कि दिव्यांग ता के चलते गज्जू अहिरवार का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है तो मामले को गंभीरता से दिखाया जाएगा और यह भी देखा जाएगा कि दिव्यांग का के चलते किस तरह से रज्जू अहिरवार का आधार कार्ड बन सकेगा शासकीय योजनाओं का लाभ ले सके!




Conclusion:पिछले 6 महीने से रज्जू अहिरवार अपने आधार कार्ड के लिए लगातार चक्कर लगा रहा है दिव्यांगता के चलते आधार कार्ड बनाने वाले उसे मना कर देते हैं आखिरकार हार थक्कर रज्जू अहिरवार तहसीलदार एसडीएम के पास पहुंचे लेकिन उन्होंने भी रज्जू अहिरवार की कोई मदद नहीं की ईटीवी भारत ने जब मामले में एडीएम प्रेम सिंह चौहान से बात की तो उन्होंने मामले को गंभीर बताते हुए हर संभव मदद करने की बात कही!
Last Updated : Dec 22, 2019, 12:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.