छतरपुर। पांढुर्णा में पीएम आवास योजना के तहत 1 हजार 253 हितग्राहियों की 7 महीने बाद शासन से 6 करोड़ से अधिक राशि नगर पालिका के खाते में आई हैं, जल्द ही यह राशि हितग्राहियों को दे दी जाएगी. बारिश के पहले राशि आने से सभी हितग्राहियों ने राहत की सांस ली है.
दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे आवास के हितग्राहियों के लिए राहत भरी खबर है. 7 महीने के लंबे समय के बाद पांढुर्णा शहर के 1 हजार 253 हितग्राहियों को तीसरी डीपीआर की दूसरी किश्त जल्द ही मिलेगी, इसको लेकर नगर पालिका के खाते में 1 हजार 253 हितग्राहियों की लगभग 6 करोड़ की राशि शासन द्वारा डाली गई है, अब इस राशि को एक हफ्ते में हितग्राहियों को दे दिया जाएगा.
किराये के मकान में था बसेरा
पांढुर्णा नगर पालिका के 30 नंबर वार्ड के अंतर्गत 1 हजार 253 ऐसे हितग्राही थे जो 7 माह से नगर पालिका कार्यालय के चक्कर काट रहे थे. इन हितग्राहियों ने बारिश के पहले अपने कच्चे मकान को तोड़कर नये मकान की नींव रखी थी. लेकिन समय पर शासन से राशि नहीं मिलने से सभी हितग्राहियों के मकानों का निर्माण कार्य रुक गया था. वहीं ऐसे सैकड़ों हितग्राही थे जिनको किराये के मकान में रहकर गुजारा करना पड़ रहा था, बारिश शुरू होते ही हितग्राहियों की काफी परेशानी बढ़ गई थी.