छतरपुर। मध्यप्रदेश का बुंदेलखंड अंचल कुपोषण का दंश झेल रहा है. छतरपुर के कर्री गांव से कुपोषण की भयावह तस्वीर सामने आयी है. कर्री में रहने वाला 12 साल का नीलकंठ कुपोषण के ग्रसित है. हालत इस कदर हैं कि वह अपनी मर्जी से हिल भी नहीं सकता. याददाश्त खोने के बाद नीलकंठ अपने शरीर से संतुलन खो बैठा है. नीलकंठ के पिता बताते हैं कि बचपन से ही नीलकंठ को कुपोषण ने घेर लिया और आगे जाकर उसने भयंकर बीमारी का रूप ले लिया.
परिवार की माली हालत बेहद खराब
नीलकंठ के पिता पेशे से शिक्षक हैं और गांव के ही प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं. महीने भर में मिलने बाले 15 सौ रुपये नीलकंठ के इलाज पर खर्च हो जाते हैं. आर्थिक तंगी के चलते कभी-कभी तो खाने के लाले भी पड़ जाते हैं. जब ईटीवी भारत ने नीलकंठ के परिवार का दर्द जिम्मेदारों को सुनाया तो एडीएम प्रेम सिंह चौहान ने जांच के बाद मदद का भरोसा दिया है.
खेलने की उम्र में बिस्तर पर है नीलकंठ
जिस उम्र में नीलकंठ को पढ़ना लिखना और खेलना कूंदना चाहिए उस उम्र में वह कुपोषण के कहर के चलते परिवार पर बोझ बना हुआ है. नीलकंठ के अलावा बुंदेलखंड अंचल में कई और भी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि मध्यप्रदेश से कुपोषण का कलंक मिटाने के लिए बेहतर प्रयास करे.