ETV Bharat / state

बिजावर विधायक ने निजी पूंजी से भेंट किए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

author img

By

Published : May 2, 2021, 12:33 PM IST

एक ओर जहां कोरोना ने अपना कहर बरपाए हुए है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी भी सामने आ रही है. इस बीच बिजावर विधायक अपने क्षेत्र के लोगों के लिए आगे आए हैं. उन्होंने अपने निजी संपत्ती से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बिजावर स्वास्थ्य केंद्र को दिए हैं.

MLA Rajesh Shukla with oxygen concentrator
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ विधायक राजेश शुक्ला

छतरपुर। कोरोना ने लगातार अपने कहर को जारी रखा है. संक्रमण के इस दौर के बीच लोगों में ऑक्सीजन को लेकर भी हो हल्ला मचा हुआ है. चारो ओर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था को लेकर तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में छतरपुर जिले में भी ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा सकती है. इस बीच बिजावर क्षेत्र के विधायक राजेश बब्लू शुक्ला ने इस परेशानी से मरीजों को राहत देने के लिए प्रयास किए हैं. उन्होंने अपनी निजी संपत्ती से बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए है.

विधायक ने एसडीएम संग किया बिजावर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

कोरोना को लेकर विधायक ने किए अधिकारियों संग बैठक

विधायक राजेश बब्लू शुक्ला ने शनिवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपनी ओर से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनोज पाल को यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे. इसके बाद वे अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने कोरोना की गंभीरता को लेकर चर्चा की और इससे सावधानी बरतते हुए सामना करने की बात कहीं.

बिजावर स्वास्थ्य केंद्र में जल्द होगी एक्स-रे और सिटी स्कैन मशीन

बिजावर विधायक शुक्ला ने हाल ही में निजी पूंजी से 5 लाख की कीमत के 40 बेड बिजावर स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराए थे. शनिवार को उन्होंने कहा कि जल्द ही डिजिटल एक्स-रे मशीन भी मरीजों के लिए उपलब्ध होगी. बिजावर में सीटी स्कैन के लिए प्रयासरत हूं, लेकिन यहां अभी डॉक्टर और टेक्नीशियन उपलब्ध नहीं है. विधायक ने कहा कि इस संबंध में मंत्री जी से भी बात हुई. अगर जिला प्रशासन बिजावर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और टेक्नीशियन उपलब्ध करा सके, तो मैं सिटी स्कैन मशीन व्यवस्था भी जल्द करा दूंगा.

सरकार ने थपथपाई अपनी पीठ, कहा- 10 दिनों में कम हुए कोरोना के मामले

अधिकारियों संग की बैठक, मरीजों का जाना हाल

बिजावर स्वास्थ्य केंद्र में बैठक के दौरान विधायक ने अधिकारियों से सुझाव भी लिए और आपदा से निपटने की रणनीति बनाई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसी भी मरीज को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. पिछले दिनों चिकित्सकों और अधिकारियों ने ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर की मांग रखी थी, जिस पर उन्होंने बिना देर किए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर शनिवार को भेंट किए. विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र में अपने दौरे के दौरान भर्ती मरीजों का हाल भी जाना. उन्होंने अटल बेटी वाटिका का निरीक्षण कर जल्द ही कोविड सेंटर खोलने के लिए अधिकारियों, चिकित्सकों को निर्देश दिए. मौके पर एसडीएम राहुल सिलाडिया, नायाब तहसीलदार दुर्गेश तिवारी, महिला बाल विकास अधिकारी राजकुमार बागरी उपस्थित रहे.

छतरपुर। कोरोना ने लगातार अपने कहर को जारी रखा है. संक्रमण के इस दौर के बीच लोगों में ऑक्सीजन को लेकर भी हो हल्ला मचा हुआ है. चारो ओर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था को लेकर तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में छतरपुर जिले में भी ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा सकती है. इस बीच बिजावर क्षेत्र के विधायक राजेश बब्लू शुक्ला ने इस परेशानी से मरीजों को राहत देने के लिए प्रयास किए हैं. उन्होंने अपनी निजी संपत्ती से बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए है.

विधायक ने एसडीएम संग किया बिजावर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

कोरोना को लेकर विधायक ने किए अधिकारियों संग बैठक

विधायक राजेश बब्लू शुक्ला ने शनिवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपनी ओर से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनोज पाल को यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे. इसके बाद वे अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने कोरोना की गंभीरता को लेकर चर्चा की और इससे सावधानी बरतते हुए सामना करने की बात कहीं.

बिजावर स्वास्थ्य केंद्र में जल्द होगी एक्स-रे और सिटी स्कैन मशीन

बिजावर विधायक शुक्ला ने हाल ही में निजी पूंजी से 5 लाख की कीमत के 40 बेड बिजावर स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराए थे. शनिवार को उन्होंने कहा कि जल्द ही डिजिटल एक्स-रे मशीन भी मरीजों के लिए उपलब्ध होगी. बिजावर में सीटी स्कैन के लिए प्रयासरत हूं, लेकिन यहां अभी डॉक्टर और टेक्नीशियन उपलब्ध नहीं है. विधायक ने कहा कि इस संबंध में मंत्री जी से भी बात हुई. अगर जिला प्रशासन बिजावर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और टेक्नीशियन उपलब्ध करा सके, तो मैं सिटी स्कैन मशीन व्यवस्था भी जल्द करा दूंगा.

सरकार ने थपथपाई अपनी पीठ, कहा- 10 दिनों में कम हुए कोरोना के मामले

अधिकारियों संग की बैठक, मरीजों का जाना हाल

बिजावर स्वास्थ्य केंद्र में बैठक के दौरान विधायक ने अधिकारियों से सुझाव भी लिए और आपदा से निपटने की रणनीति बनाई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसी भी मरीज को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. पिछले दिनों चिकित्सकों और अधिकारियों ने ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर की मांग रखी थी, जिस पर उन्होंने बिना देर किए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर शनिवार को भेंट किए. विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र में अपने दौरे के दौरान भर्ती मरीजों का हाल भी जाना. उन्होंने अटल बेटी वाटिका का निरीक्षण कर जल्द ही कोविड सेंटर खोलने के लिए अधिकारियों, चिकित्सकों को निर्देश दिए. मौके पर एसडीएम राहुल सिलाडिया, नायाब तहसीलदार दुर्गेश तिवारी, महिला बाल विकास अधिकारी राजकुमार बागरी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.