ETV Bharat / state

आठ सीटों पर 138 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे 1 करोड़ 44 लाख मतदाता, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम - भोपाल

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव ने 12 मई को प्रदेश की आठ सीटों पर होने वाले मतदान की जानकारी दी. उन्होंने बताया की इन आठ सीटों पर एक करोड़ 44 लाख मतदाता 138 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव
author img

By

Published : May 11, 2019, 7:15 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 12 मई को आठ सीटों पर मतदान होगा. जिनमें एक करोड़ 44 लाख मतदाता 138 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला करेंगे. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव ने बताया कि इन आठ सीटों पर 18 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 4 हजार संवेदनशील मतदान केंद्र है. उन्होंने कहा कि यहां प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव ने दी मतदान से संबंधित जानकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान प्रदेश की पुलिस के अलावा 85 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां भी तैनात की जा रही हैं. जबकि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी से सतत निगरानी और वेबकास्टिंग की जाएगी. व्हीएल कांताराव ने बताया कि इस बार के चरण में 80 हजार कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है. जबकि 33 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

व्हीएल कांताराव ने बताया कि आठ सीटों के सभी मतदान केंद्रों पर 23 हजार कंट्रोल यूनिट, 11 हजार वाहन उपयोग में लाए जाएंगे. जबकि 2 हजार मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी और राजस्थान से सटी सीमाओं के 101 नाके सील कर दिए गए हैं. वहीं चुनाव आयोग ने भीषण गर्मी के चलते सभी मतदान केंद्रों पर टेंट, पीने का पानी के साथ-साथ सुविधा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं, ताकि किसी मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो. जबकि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिए मतदान करने के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश में 12 मई को आठ सीटों पर मतदान होगा. जिनमें एक करोड़ 44 लाख मतदाता 138 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला करेंगे. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव ने बताया कि इन आठ सीटों पर 18 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 4 हजार संवेदनशील मतदान केंद्र है. उन्होंने कहा कि यहां प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव ने दी मतदान से संबंधित जानकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान प्रदेश की पुलिस के अलावा 85 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां भी तैनात की जा रही हैं. जबकि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी से सतत निगरानी और वेबकास्टिंग की जाएगी. व्हीएल कांताराव ने बताया कि इस बार के चरण में 80 हजार कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है. जबकि 33 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

व्हीएल कांताराव ने बताया कि आठ सीटों के सभी मतदान केंद्रों पर 23 हजार कंट्रोल यूनिट, 11 हजार वाहन उपयोग में लाए जाएंगे. जबकि 2 हजार मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी और राजस्थान से सटी सीमाओं के 101 नाके सील कर दिए गए हैं. वहीं चुनाव आयोग ने भीषण गर्मी के चलते सभी मतदान केंद्रों पर टेंट, पीने का पानी के साथ-साथ सुविधा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं, ताकि किसी मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो. जबकि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिए मतदान करने के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी.


SLUG- ELECTION COMMISSION

LOCATION- BHOPAL

REPORTER- SIDDHARTH SONWANE

DATE- 11.05.2019

 

कल मध्यप्रदेश की भोपाल समेत आठ लोकसभासीटों पर मतदान, 1 करोड़ 44 लाख मतदाता करेंगेअपने मत का प्रयोग।

 

भोपालमध्यप्रदेश लोकसाभा चुनाव के तीसरे चरणमें कल मतदान होगाये मतदान मध्यप्रदेश की आठसीट भोपालविदिशाराजगढ़गुनाग्वालियर,सागर और भिंडमुरैना संसदीय क्षेत्रों में होगाचुनावआयोग ने बताया किआठ लोकसभा सीटों पर एककरोड़ 44 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोगकरेंगेऔर इन सीटों पर 138 उम्मीदवार चुनावीमैदान में हैवहीं मतदान के लिए 18 हजार केन्द्रबनाए गए हैजिनमें 4 हजार संवेदनशील मतदानकेन्द्र शामिल हैमतदान के दौरान प्रदेश पुलिस केआलावा 85 केन्द्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां तैनातकी जा रही हैऔर संवेदनशील मतदान केन्द्रों परसीसीटीवी कैमरावेबकास्टिंग की जाएगी।

 

इसके अलावा चुनाव आयोग ने बताया किकल होनेवाले तीसरे चरण के मतदान में 80 हजारकर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैतो वहीं 33हजार ईवीएम मशीनों का इसतेमाल किया जा रहाहैइसके अलावा 23 हजार कंट्रोल यूनिट, 11 हजारवाहन उपयोग में लाए जाएंगेसाथ ही 2 हजारमजिस्ट्रेड तैनात रहेंगेसाथ ही उत्तर प्रदेश औरराजस्थान बॉर्डर के 101 नाके सील कर दिए गए है.वहीं चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों पर गर्मी कोदेखते हुए छाया और पानी का इंतजाम किया हैतोवहीं बुजुर्ग और गर्भवति महिलाओं के लिए विशेषव्यवस्था की है।

 

बाइटवी.एल.कंता रावमुख्य निर्वाचन अधिकारी,चुनाव आयोगमध्यप्रदेश।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.