भोपाल। चित्रकूट से 12 फरवरी को अगवा हुए दोनों बच्चों के शव मिलने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. गोपाल भार्गव ने ट्वीट में लिखा है कि चित्रकूट से अपहृत हुए दोनों बच्चों के आज शव प्राप्त होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई, मृत हुए दोनों बच्चों की आत्मा को ईश्वर शांति दे और उनके परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
गोपाल भार्गव ने कहा कि अब प्रदेश में दो ही उद्योग चलेगें एक अपहरण का और दूसरा ट्रांसफरों का. चाहें तो इन दोनों उद्योगों की Investor smmit भी बुला सकते हैं. क्योंकि अशांति के इस माहौल में अब कोई उद्योगपति तो आने से रहा.
- https://twitter.com/bhargav_gopal/status/1099527603084382208
वहीं दूसरे ट्वीट में गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन चित्रकूट के अपहृत बच्चों को अपहरण कर्ताओं से मुक्त करवाने में 12 दिन बाद भी असफल हुए और अंतत: उन स्कूली बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई. लेकिन प्रदेश सरकार ट्रांसफरों में मस्त है, प्रशासनिक रिक्तता और अराजकता भीषण रूप से प्रदेश में व्याप्त हो चुकी है.
- https://twitter.com/bhargav_gopal/status/1099527606175584257
बता दें कि दोनों जुड़वा बच्चों को स्कूल बस से बंदूक की नोंक पर अगवा किया गया था. और फिरौती लेने के बाद भी उन्हों मार दिया गया. दोनों मासूमों का शव उत्तरप्रदेश के बांदा जिले से बरामद हुए हैं.