भोपाल। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे को पूर्व सीएम शिवराज सिंह का साथ मिल गया है. शिवराज सिंह खुलकर प्रबल पटेल के समर्थन में आ गये हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं कि जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त प्रबल पटेल वहां मौजदू ही नहीं थे. उन्होंने पूछा कि प्रबल पटेल को सिर्फ इसलिये गिरफ्तार किया गया, क्योंकि वे प्रहलाद पटेल के बेटे हैं.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कानून व्यवस्था को आड़े हाथों लिया और सरकार पर आरोप कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्दोष लोगों पर मामले दर्ज होते हैं और अपराधी जेल तोड़कर भाग रहे हैं. यही नहीं शिवराज ने कहा कि पुलिस बीजपी नेताओं पर जानबूझकर मामले दर्ज कर रही है. बिना जांच के प्रबल को जेल भेज दिया गया. शिवराज सिंह ने प्रबल पटेल की गिरफ्तारी की जांच की मांग भी की है.
बता दें कि बीते दिनों गोटेगांव थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह से लौट रहे दो लोगों का केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के बेटे प्रबल से झगड़ा हुआ था. विवाद बढ़ने पर मारपीट हुई और गोली भी चली, जिसमें एक शख्स घायल हो गया था. मामले में पुलिस ने प्रह्लाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल समेत 6 अन्य लोगों को मारपीट और एक शख्स को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है.