ETV Bharat / state

MP के प्रणय ने वर्ल्ड चैलेंज जंपिंग 'कैटेगरी B रैंकिंग' में एशिया में पहला और विश्व में हासिल किया तीसरा स्थान

मध्यप्रदेश की राज्य घुड़सवारी अकादमी के प्रतिभावान घुड़सवार प्रणय खरे ने वर्ल्ड चैलेंज जंपिंग कैटेगरी" बी" रैंकिंग में एशिया में पहला और वर्ल्ड रैकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. रणय को हासिल इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक एसएलसेन ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने प्रणय खरे के शानदार प्रदर्शन की सराहना भी की है.

author img

By

Published : Apr 13, 2019, 6:50 AM IST

प्रणय खरे, घुड़सवार

भोपाल। मध्यप्रदेश की राज्य घुड़सवारी अकादमी के प्रतिभावान घुड़सवार प्रणय खरे ने वर्ल्ड चैलेंज जंपिंग कैटेगरी" बी" रैंकिंग में एशिया में पहला और वर्ल्ड रैकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रणय ने जोन नाइन जिसमें (इंडोनेशिया, सिंगापुर और भारत जैसे देश शामिल) में भी प्रथम स्थान अर्जित कर देश और मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है.

इस श्रेणी में यह उपलब्धि हासिल करने वाले प्रणय खरे पहले भारतीय घुड़सवार बने हैं. प्रणय को हासिल इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक एसएलसेन ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने प्रणय खरे के शानदार प्रदर्शन की सराहना भी की है.

pranay khare
प्रणय खरे, घुड़सवार

मध्य प्रदेश की घुड़सवारी अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ी प्रणय खरे ने अब तक कुल 63 स्वर्ण, 40 रजत और 30 कांस्य सहित 133 पदक अर्जित किए हैं. इसके तहत अंतरराष्ट्रीय इकिवस्ट्रियन चैंपियनशिप में 5 पदक, सीनियर नेशनल इकिवस्ट्रियन चैंपियनशिप में 7 पदक तथा जूनियर नेशनल इकिवस्ट्रियन चैंपियनशिप में 20 पदक प्राप्त किए हैं.

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रणय ने 16 स्वर्ण, रजत एवं 6 कांस्य सहित कुल 32 पदक जीतकर मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है. रीजनल इकिवस्ट्रियन लीक, इकिवस्ट्रियन प्रीमियर लीग एवं हॉर्स शो में भी प्रणय के नाम 101 पदक हैं. प्रणय खरे को 2015 में एकलव्य अवॉर्ड दिल्ली हॉर्स शो में बेस्ट राइडर ट्रॉफी और इकिवस्ट्रियन प्रीमियर बेंगलुरू में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में लगातार 2 सालों से बेस्ट राइडर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है.

जूनियर एशियन इकिवस्ट्रियन शो जंपिंग चैंपियनशिप चाइनीज ताइपे (ताइवान) में आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता में प्रणय ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पांचवा एवं नौवां स्थान प्राप्त किया है. मध्यप्रदेश घुड़सवारी अकादमी के पहले और सबसे कम उम्र के विक्रम अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी का गौरव भी प्रणय खरे को हासिल हुआ है. प्रणय खरे डीपीएस स्कूल नीलबड़ में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत हैं. घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत प्रणय का अगला लक्ष्य वर्ष 2022 में होने वाले एशियाई खेलों में शामिल होकर अपने देश के लिए पदक हासिल करना है.

भोपाल। मध्यप्रदेश की राज्य घुड़सवारी अकादमी के प्रतिभावान घुड़सवार प्रणय खरे ने वर्ल्ड चैलेंज जंपिंग कैटेगरी" बी" रैंकिंग में एशिया में पहला और वर्ल्ड रैकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रणय ने जोन नाइन जिसमें (इंडोनेशिया, सिंगापुर और भारत जैसे देश शामिल) में भी प्रथम स्थान अर्जित कर देश और मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है.

इस श्रेणी में यह उपलब्धि हासिल करने वाले प्रणय खरे पहले भारतीय घुड़सवार बने हैं. प्रणय को हासिल इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक एसएलसेन ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने प्रणय खरे के शानदार प्रदर्शन की सराहना भी की है.

pranay khare
प्रणय खरे, घुड़सवार

मध्य प्रदेश की घुड़सवारी अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ी प्रणय खरे ने अब तक कुल 63 स्वर्ण, 40 रजत और 30 कांस्य सहित 133 पदक अर्जित किए हैं. इसके तहत अंतरराष्ट्रीय इकिवस्ट्रियन चैंपियनशिप में 5 पदक, सीनियर नेशनल इकिवस्ट्रियन चैंपियनशिप में 7 पदक तथा जूनियर नेशनल इकिवस्ट्रियन चैंपियनशिप में 20 पदक प्राप्त किए हैं.

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रणय ने 16 स्वर्ण, रजत एवं 6 कांस्य सहित कुल 32 पदक जीतकर मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है. रीजनल इकिवस्ट्रियन लीक, इकिवस्ट्रियन प्रीमियर लीग एवं हॉर्स शो में भी प्रणय के नाम 101 पदक हैं. प्रणय खरे को 2015 में एकलव्य अवॉर्ड दिल्ली हॉर्स शो में बेस्ट राइडर ट्रॉफी और इकिवस्ट्रियन प्रीमियर बेंगलुरू में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में लगातार 2 सालों से बेस्ट राइडर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है.

जूनियर एशियन इकिवस्ट्रियन शो जंपिंग चैंपियनशिप चाइनीज ताइपे (ताइवान) में आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता में प्रणय ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पांचवा एवं नौवां स्थान प्राप्त किया है. मध्यप्रदेश घुड़सवारी अकादमी के पहले और सबसे कम उम्र के विक्रम अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी का गौरव भी प्रणय खरे को हासिल हुआ है. प्रणय खरे डीपीएस स्कूल नीलबड़ में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत हैं. घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत प्रणय का अगला लक्ष्य वर्ष 2022 में होने वाले एशियाई खेलों में शामिल होकर अपने देश के लिए पदक हासिल करना है.

Intro:Body:

c


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.