भोपाल। कमलनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं, मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के फैसले को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इस विधेयक को आगामी विधानसभा सत्र में सदन में पेश किया जाएगा. इसके आलावा भी कई अन्य फैसलों पर कमलनाथ कैबिनेट ने मुहर लगाई है.
कमलनाथ कैबिनेट में इन महत्वपूर्ण फैसलों पर लगाई मुहर
- स्कूल यूनिफॉर्म की राशि में 200 रुपए की बढ़ोत्तरी. अब 400 की जगह मिलेंगे 600 रुपए
- कुष्ठ रोगियों को स्कूल कॉलेजों में बिना किसी सर्टिफिकेट के सीधे एडमिशन मिल सकेगा.
- मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करते हुए साल 2014 के पहले के सभी वाहनों के मालिकों को एकमुश्त टैक्स जमा करने की सुविधा दी है.
- स्व-सहायता समूह को भी काम देने के लिए योजना तैयार की जा रही है. जिसके लिए सीएम कमलनाथ स्व-सहायता समूह के साथ एक सभा भी करेंगे.
- प्रदेश में जल्द ही एएनएम के पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें संविदाकर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
- नर्मदा घाटी विकास संकुल के लिए शिकायत निवारण प्राधिकरण बनेगा, जिसमें 4 सेवानिवृत्त अधिकारियों को सदस्य बनाया जाएगा. जिसमें आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत एक हॉस्टल भी बनाया जाएगा. जिसकी लागत 236 करोड़ रुपए आयेगी.