भोपाल। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की हर तरफ कड़ी निंदा हो रही है. विपक्षी पार्टियां इसे भाजपा सरकार की नाकामयाबी बता रही हैं. शुक्रवार को मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने घटना पर शोक जताते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पुलवामा में हुआ हमला बहुत ही दुखदाई है. 2014 से पहले प्रधानमंत्री मोदी कहते थे कि आतंकवादी हमारे सैनिकों की एक गर्दन काटेंगे तो हम उनकी 10 गर्दन काटेंगे, हम 56 इंच सीने वाले हैं. शर्मा ने कहा कि अब कहां गया वो सीना, आज से पहले भी कई आतंकी हमले हमारे सैनिकों पर हुए हैं और तब भी यही कहा गया कि देख लिया जाएगा, लेकिन अब तक सरकार कुछ नहीं कर पाई.
पीएम मोदी पर तंज कसते हुये उन्होंने कहा कि 56 इंच का सीना 6 इंच का होकर रह गया है. मोदी सरकार ने जाति, धर्म और पाकिस्तान के नाम पर चुनाव लड़ा है. उन्होंने जनता को धोखा दिया है और अब जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. पूरा हिंदुस्तान चाहता है कि इस घटना का बदला लिया जाए.
वहीं नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि इस घटना पर केंद्र सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए. सरकार की यह बड़ी नाकामयाबी है. ऐसे हादसे निरंतर हो रहे हैं और हमारा देश अब तक कोई उत्तर नहीं दे पाया है, जबकि यूपीए सरकार में सैनिकों के साथ ऐसे बड़े हादसे नहीं हुए.