ETV Bharat / state

पाक पर मिराज-2000 लड़ाकू विमान से एयर स्ट्राइक, जानें क्या है ये

पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान पर एक बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक ग्रुप ने एलओसी के पार जाकर जैश के कैंपों पर कार्रवाई करते हुए कई ठिकाने ध्वस्त कर दिए हैं.

मिराज-2000
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 2:53 PM IST

भोपाल। पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान पर एक बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक ग्रुप ने एलओसी के पार जाकर जैश के कैंपों पर कार्रवाई करते हुए कई ठिकाने ध्वस्त कर दिए हैं.


सूत्रों की माने तो वायुसेना को 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमान के एक ग्रुप ने आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो के कुल 10 बम गिराए हैं. इस हमले की खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना ने पहली बार LoC पार कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.वहीं भारत की इस कार्रवाई पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर भारतीय वायु सेना को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ है.


जाने क्या है मिराज 2000 ?
⦁ फ्रांस की डसॉल्ट कंपनी लड़ाकू विमान मिराज 2000 का निर्माण करती है.
⦁ मिराज 2000 चौथी जनरेशन का मल्टीरोल सिंगल इंजन लड़ाकू विमान है.
⦁ इसकी पहली उड़ान 1970 में भरी गई थी.
⦁ यह फाइटर प्लेन लगभग 9 देशों में अपनी सेवाएं दे रहा है.
⦁ मिराज 2000 के कुल 6 वैरिएंट हैं जिनमें मिराज 2000 सी, मिराज 2000 बी, मिराज 2000 डी, मिराज 2000 एन, मिराज 2000- 5ए, मिराज 2000 ई शामिल हैं.
⦁ मिराज-2000 विमान की लंबाई 47 फीट और इस खाली विमान का वजन 7500 किलो है.
⦁ मिराज-2000 एक साथ हवा से जमीन और हवा से हवा में भी मार करने में सक्षम है.

undefined

बता दें कि डसॉल्ट कंपनी वही कंपनी है जिसने राफेल को बनाया था.

भोपाल। पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान पर एक बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक ग्रुप ने एलओसी के पार जाकर जैश के कैंपों पर कार्रवाई करते हुए कई ठिकाने ध्वस्त कर दिए हैं.


सूत्रों की माने तो वायुसेना को 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमान के एक ग्रुप ने आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो के कुल 10 बम गिराए हैं. इस हमले की खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना ने पहली बार LoC पार कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.वहीं भारत की इस कार्रवाई पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर भारतीय वायु सेना को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ है.


जाने क्या है मिराज 2000 ?
⦁ फ्रांस की डसॉल्ट कंपनी लड़ाकू विमान मिराज 2000 का निर्माण करती है.
⦁ मिराज 2000 चौथी जनरेशन का मल्टीरोल सिंगल इंजन लड़ाकू विमान है.
⦁ इसकी पहली उड़ान 1970 में भरी गई थी.
⦁ यह फाइटर प्लेन लगभग 9 देशों में अपनी सेवाएं दे रहा है.
⦁ मिराज 2000 के कुल 6 वैरिएंट हैं जिनमें मिराज 2000 सी, मिराज 2000 बी, मिराज 2000 डी, मिराज 2000 एन, मिराज 2000- 5ए, मिराज 2000 ई शामिल हैं.
⦁ मिराज-2000 विमान की लंबाई 47 फीट और इस खाली विमान का वजन 7500 किलो है.
⦁ मिराज-2000 एक साथ हवा से जमीन और हवा से हवा में भी मार करने में सक्षम है.

undefined

बता दें कि डसॉल्ट कंपनी वही कंपनी है जिसने राफेल को बनाया था.

Intro:Body:

bhopal rafale


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.