भोपाल। बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने विधानसभा में अनफिट बसों और उनसे होने वाली दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया. बीजेपी विधायक ने सदन में कहा कि परिवहन और गृह विभाग स्कूल बसों की चेकिंग के लिए अभियान चलाता है. बस ऑपरेटरों को नोटिस भी दिए जाते हैं. लेकिन इसके बाद कार्रवाई बंद कर दी जाती है, जिसके चलते अनफिट बसें खुलेआम सड़कों पर दौड़ती रहती है. जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले जब परिवहन विभाग ने स्कूल बसों की जांच की थी तो कई बसों में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाईन के अनुसार व्यवस्थाएं नहीं मिली थी. इन बसों में कई प्रकार की खामियां पाई गई थी. इसके बाद भी परिवहन विभाग के कर्मचारियों, स्कूल संचालकों और बस ऑपरेटरों पर मिलीभगत कर पुराने ढर्रे पर काम करने का भी आरोप लगाया है.
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाईन के अनुसार स्कूल बसों में स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स, और अग्निशमन यंत्र की व्यवस्थाएं होनी चाहिए. लेकिन हाल ही में हुई स्कूल बसों की चेकिंग के दौरान कई बसों में ये सुविधाएं नहीं मिली थी. सिरोंज से बीजेपी विधायक ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.