भोपाल। व्यापमं मामले में राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दर्ज शिकायत को कोर्ट में खत्म किए जाने का प्रतिवेदन किया है. जिस पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कांग्रेस की है, इसलिए वह इस मामले को दबाना चाहते हैं. लेकिन हम व्यापम के मामले को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में उठाएंगे और सरकार से कोर्ट में खात्मा रिपोर्ट पेश किए जाने पर जवाब भी मांगा जाएगा.
पुलिस ने विशेष न्यायालय व्यापम मामले में सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया के पर दर्ज शिकायत के लिए कोर्ट में खात्मा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है. जिसमें बताया गया है कि इस मामले के फरियादी संतोष शर्मा के बयान दर्ज कर लिए गए हैं लेकिन संतोष शर्मा किसी इन नेताओं में से किसी के भी खिलाफ कोई दस्तावेज और साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं. इसलिए इस मामले में खात्मा लगा देना चाहिए.
बता दें कि फरियादी संतोष शर्मा ने सितंबर 2018 में कोर्ट में याचिका लगाते हुए कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया समय व्हिसल ब्लोवर प्रशांत पांडे के खिलाफ व्यापम मामले में एफआई आर दर्ज करने की मांग की थी. जिस पर विशेष न्यायालय ने श्यामला हिल्स थाना पुलिस को इन सभी के खिलाफ एफआई आर दर्ज करने के आदेश दिए थे. लेकिन साक्ष्य न मिलने के चलते पुलिस ने इस मामले में खात्मा प्रतिवेदन कोर्ट में पेश किया है. जिस पर बीजेपी अब कमलनाथ सरकार को घेरती नजर आ रही है.