ETV Bharat / state

MP: कांग्रेस-बीजेपी में जारी है शह-मात की सियासत, कई दिग्गज जा सकते हैं इधर से उधर - बीजेपी विधायक

मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से संख्या बल की स्थिति के चलते बीजेपी जहां कांग्रेस की सरकार गिराने का दावा करती रहती है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी बीजेपी के कुछ विधायकों का कांग्रेस में शामिल होने की बात कहती नजर आती है. ऐसे में तो यही कहा जा सकता है कि मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों शह-मात का खेल जारी है.

कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 6:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से ही सूबे की सियासत में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. विपक्ष में बैठी बीजेपी के सभी बड़े नेता एक तरफ जहां कमलनाथ सरकार को गिराने का दावा करते रहते हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता भी यह दावा कर रहे हैं कि जल्द ही बीजेपी के कुछ विधायक कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. ऐसी ही चर्चा एक बार फिर शुरु हुई है. कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति का कहना है कि बीजेपी के कुछ विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

लोकसभा चुनाव के लिए टीकमगढ़ के प्रभारी बनाए गए कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि कांग्रेस की जो रीति-नीति है, वह बहुत अच्छी और अच्छे सिद्धांत हैं. ऐसे में बीजेपी में जिन लोगों को सम्मान नहीं मिल रहा है वे हमारी पार्टी में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के वक्त सरताज सिंह, कांग्रेस में और पार्टी ने उन्हें टिकट भी दिया. यही वजह है कि विधायक पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने का प्रयास कर रहे हैं.

undefined
कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति

पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर जो भी हमारी रीती-नीति को निभाएगा, उसे पार्टी जितना संभव होगा मौका जरुर देगी. वहीं टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक के कांग्रेस में शामिल होने की खबर पर उन्होंने कहा कि उनसे बातचीत हुई है और लगता है कि वह पार्टी से नाराज हैं. ऐसे में अगर वह कांग्रेस में शामिल होंगे तो हम उनका स्वागत करते हैं.

खबर तो यह भी है कि बीजेपी के नेता भी उन निर्दलीय विधायकों के संपर्क में हैं, जो कांग्रेस की सरकार में शामिल हैं. बीजेपी के नेताओं और निर्दलीय विधायकों की मुलाकात की खबरें आए दिन चर्चा में रहती हैं. लेकिन, दूसरी तरफ कांग्रेस भी चुपचाप बीजेपी के विधायकों पर डोरे डालने का काम कर रही है. खासकर बुंदेलखंड इलाके के बीजेपी के नेताओं से कांग्रेस लगातार संपर्क में है. टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे पूर्व विधायक आरडी प्रजापति को कांग्रेस पहले ही न्योता दे चुकी है, जबकि अब पूर्व मंत्री और विधायक हरिशंकर खटीक के भी कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा शुरु हो गयी है.

undefined

भोपाल। मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से ही सूबे की सियासत में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. विपक्ष में बैठी बीजेपी के सभी बड़े नेता एक तरफ जहां कमलनाथ सरकार को गिराने का दावा करते रहते हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता भी यह दावा कर रहे हैं कि जल्द ही बीजेपी के कुछ विधायक कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. ऐसी ही चर्चा एक बार फिर शुरु हुई है. कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति का कहना है कि बीजेपी के कुछ विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

लोकसभा चुनाव के लिए टीकमगढ़ के प्रभारी बनाए गए कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि कांग्रेस की जो रीति-नीति है, वह बहुत अच्छी और अच्छे सिद्धांत हैं. ऐसे में बीजेपी में जिन लोगों को सम्मान नहीं मिल रहा है वे हमारी पार्टी में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के वक्त सरताज सिंह, कांग्रेस में और पार्टी ने उन्हें टिकट भी दिया. यही वजह है कि विधायक पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने का प्रयास कर रहे हैं.

undefined
कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति

पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर जो भी हमारी रीती-नीति को निभाएगा, उसे पार्टी जितना संभव होगा मौका जरुर देगी. वहीं टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक के कांग्रेस में शामिल होने की खबर पर उन्होंने कहा कि उनसे बातचीत हुई है और लगता है कि वह पार्टी से नाराज हैं. ऐसे में अगर वह कांग्रेस में शामिल होंगे तो हम उनका स्वागत करते हैं.

खबर तो यह भी है कि बीजेपी के नेता भी उन निर्दलीय विधायकों के संपर्क में हैं, जो कांग्रेस की सरकार में शामिल हैं. बीजेपी के नेताओं और निर्दलीय विधायकों की मुलाकात की खबरें आए दिन चर्चा में रहती हैं. लेकिन, दूसरी तरफ कांग्रेस भी चुपचाप बीजेपी के विधायकों पर डोरे डालने का काम कर रही है. खासकर बुंदेलखंड इलाके के बीजेपी के नेताओं से कांग्रेस लगातार संपर्क में है. टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे पूर्व विधायक आरडी प्रजापति को कांग्रेस पहले ही न्योता दे चुकी है, जबकि अब पूर्व मंत्री और विधायक हरिशंकर खटीक के भी कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा शुरु हो गयी है.

undefined
Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से संख्या बल की स्थिति के चलते मुख्य विपक्ष बीजेपी सरकार गिराने का दावा करता रहता है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह आए दिन सरकार गिराने के बयान देते हैं। यह सब नेता कमलनाथ सरकार को लंगड़ी सरकार बताते हुए केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनने पर कमलनाथ की सरकार गिराने का दावा करते हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस के मुख्य रणनीतिकार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के निर्देश पर कांग्रेसी नेता चुपचाप अपना संख्या बल मजबूत करने में जुटे हैं। बीजेपी की तरफ से जहां सरकार गिराने की धमकियां रोज सुनने को मिलती हैं।वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता चुपचाप बीजेपी के विधायकों से संपर्क कर रहे हैं।ऐसे कई नेताओं की चर्चा राजनैतिक हलकों में सुनने को मिलती है।जो बीजेपी का दामन छोड़ कर कांग्रेसका हाथ थाम सकते हैं।


Body:हालांकि बीजेपी के नेता भी उन निर्दलीय विधायकों के संपर्क में है, जो कांग्रेस की सरकार में शामिल है। बीजेपी के नेताओं और निर्दलीय विधायकों की मुलाकात की खबरें आए दिन चर्चा में रहती हैं। लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस चुपचाप बीजेपी के विधायकों पर डोरे डालने का काम कर रही है। खासकर बुंदेलखंड इलाके के बीजेपी के नेताओं से कांग्रेस सतत संपर्क में हैं। टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे पूर्व विधायक आरडी प्रजापति को कांग्रेस पहले ही न्यौता दे चुकी है। वहीं जतारा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीते पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक कांग्रेस के संपर्क में हैं और टीकमगढ़ लोक सभा के कांग्रेस प्रभारी नारायण प्रजापति मैं उनसे बातचीत की बात भी स्वीकार की है।


Conclusion:मध्य प्रदेश कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव के लिए टीकमगढ़ के प्रभारी बनाए गए पूर्व विधायक नारायण प्रजापति ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि कांग्रेस की जो रीति नीति है, वह बहुत अच्छी और अच्छे सिद्धांत हैं। भाजपा में जो लोग हैं, उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है। विधानसभा के पहले सरताज सिंह कांग्रेस में आए हमारी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया।आज भी कई विधायक पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि आना है तो आइए, कांग्रेस की रीति नीति निभाइए, पार्टी में जो भी संभव होगा, हम आपको मौका देंगे। टीकमगढ़ इलाके के भाजपा नेताओं के संपर्क को लेकर नारायण प्रजापति का कहना है ककि कई नेता हमारे संपर्क में हैं, हरिशंकर खटीक पूर्व मंत्री हैं,उनसे बातचीत हुई है और लगता है कि वह पार्टी से नाराज हैं।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.