भोपाल। भोपाल सीट से चुनाव हारने के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहली बार सामने आए. उन्होंने हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनता के आदेश को मैं स्वीकार करता हूं, लेकिन भोपाल में महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा की जीत हुई है. गांधी की शांति की विचारधारा हार गई. भोपाल की जनता का आभार करता हूं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि भोपाल की जनता से जो वादे उन्होंने किए थे. उन्हें वह पूरा करने की हर कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि भले ही मैं चुनाव नहीं जीत पाया लेकिन अपने वादे पूरे करने की हरसंभव कोशिश कंरुगा. इस मामले में सीएम कमलनाथ से बात हो चुकी है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की जीत पर हैरानी होती है, क्योंकि उन्होंने 2014 में नारा दिया था 280 सीटें जीतेंगे और इतनी ही सीटें बीजेपी ने जीती थी. जबकि इस बार 300 पार का नारा दिया था इस बार भी बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीत गई. लेकिन नतीजों को जनता का आदेश मानकर में उसे स्वीकार करता हूं. हालांकि दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार राज्य के विकास के लिए काम करेंगी.