भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि पिछले पांच सालों में बीजेपी ने देश को बांटने का काम किया है, कांग्रेस पार्टी देश को एक साथ लाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा पर फोकस करेगी.
राहुल ने कहा कि कांग्रेस छह फीसदी से अधिक शिक्षा पर खर्च करेगी. उन्होंने कहा कि वे प्राइवेट इंश्योरेंस पर भरोसा नहीं करते हैं, गरीब लोगों को भी हाई क्वालिटी अस्पताल का एक्सेस हो, इसके प्रयास किये जाएंगे. कांग्रेस की सरकार बनने पर राहुल गांधी ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंरिक सुरक्षा पूरा फोकस करने का वादा किया है.
LIVE: Congress President @RahulGandhi launches 2019 Manifesto. #CongressManifesto2019 https://t.co/th35WGsl63
— Congress (@INCIndia) April 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: Congress President @RahulGandhi launches 2019 Manifesto. #CongressManifesto2019 https://t.co/th35WGsl63
— Congress (@INCIndia) April 2, 2019LIVE: Congress President @RahulGandhi launches 2019 Manifesto. #CongressManifesto2019 https://t.co/th35WGsl63
— Congress (@INCIndia) April 2, 2019
किसानों के लिए अलग से बजट का प्रावधान
किसानों के लिये बड़ा ऐलान करते हुये राहुल गांधी ने कहा कि वह किसानों के लिए अलग से बजट लाएंगे, जैसे रेल के लिए अलग बजट होता था, वैसे ही किसानों का अलग से बजट होगा, जिससे ये पता चल सकेगा कि किसानों पर कितना खर्च हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान कर्ज नहीं चुका पाता है तो वह आपराधिक मुकदमा नहीं बल्कि सिविल मुकदमा के तहत आएगा.
युवाओं को रोजगार का वादा
कांग्रेस के घोषणापत्र में किसानों की ही तरह युवाओं पर भी फोकस किया गया है. जहां एक ओर कांग्रेस ने व्यापार के लिए किसी भी तरह की परमिशन लेने की जरूरत न होने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर 2022 तक 22 लाख नौकरियां देने की भी बात कही है.
घोषणा पत्र जारी होने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि वह सिर्फ पांच बातों पर फोकस करेंगे क्योंकि कांग्रेस का लोगो पंजा है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले बात न्याय की आय, जिसके जरिये हम सभी के खातों में पैसा डालेंगे. राहुल गांधी ने दावा किया कि वह गरीब परिवार को 72 हजार हर साल देंगे, इसका सीधा फायदा मिलेगा.