भोपाल। मध्यप्रदेश के तीसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है. जिसके बाद भोपाल सीट पर एक नयी बहस छिड़ गयी है. ईवीएम की पैरवी करने वाली बीजेपी को इस बार ईवीएम पर भरोसा नहीं रहा है. भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीते दिन स्ट्रांग रूम पहुंचीं और उन्होंने मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
मीडिया से चर्चा के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने ईवीएम की सुरक्षा और अन्य कारणों पर चिंता जतायी है. प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात भी कही है. जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि 'प्रज्ञा ठाकुर और बीजेपी चिंता करें, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि जब कांग्रेस ईवीएम पर सवाल उठाती थी तो बीजेपी वाले कहते थे कि वह तो निरापद है और भगवान की बनाई हुई चीज है, उसमें कुछ गड़बड़ हो ही नहीं सकता है, लेकिन अब बीजेपी को भी ईवीएम की चिंता हो रही है और वह शंका कर रहे हैं. जो बीजेपी नेताओं की दोमुंही राजनीति को दर्शाता है.